Food & Health

देवयानी राणा बनीं Coca-Cola India के भारत और दक्षिण-पश्चिम एशिया की पब्लिक अफेयर्स, कम्युनिकेशंस एंड सस्टेनेबिलिटी की उपाध्यक्ष

पटना (जागता हिंदुस्तान) कोका-कोला ने आज भारत और दक्षिण-पश्चिम एशिया के लिये देवयानी राजलक्ष्मीे राणा को पब्लिक अफेयर्स, कम्‍युनिकेशंस और सस्टेनेबिलिटी का वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त करने की घोषणा की है। देवयानी कोका-कोला के उद्देश्यपूर्ण दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिये इस क्षेत्र में कंपनी की लीडरशिप टीम का नया विस्तार हैं।

देवयानी को सरकारी और कॉर्पोरेट मामलों, रणनीतिक व्यरवसाय की वकालत, जोखिम प्रबंधन, संवाद, सीएसआर और स्थाडयित्वऔ में 25 वर्षों से ज्यारदा का कार्य अनुभव है। उन्होंटने इस क्षेत्र में बुनियादी ढांचे, पर्यावरण, सामाजिक और संचालन, तथा व्याोपार में अधिकतम प्रभाव लाने पर केन्द्रित प्रभावी रणनीतियाँ विकसित करने में सफलता पाई है। इससे बिजनेस को मुनाफा हुआ है, मौजूदगी बढ़ी है और घरेलू तथा निर्यात बाजारों के लिये उत्पासदन परिचालन का विस्तायर हुआ है। उन्होंआने वकालत, आंतरिक, बाह्य और ब्राण्ड के संवाद की पहलों का नेतृत्वम भी किया है, जिन्‍होंने व्यवसाय के लिये सकारात्मक परिणाम दिये हैं। उन्होंने ऐसी संस्थाओं और टीमों की संलग्नाता में योगदान दिया है, जहाँ उन्होंने काम किया है। ढाई दशक की अवधि में उन्होंने कई साझीदारों के साथ मिलकर काम किया है और स्‍थायी कार्यक्रमों की स्थापना के लिये वैचारिक नेतृत्व सत्रों से जुड़ी हैं।

इस नियुक्ति पर टिप्पणी करते हुए, भारत और दक्षिण-पश्चिम एशिया के प्रेसिडेंट संकेत रे ने कहा, ‘’मैं इस क्षेत्र में कोका-कोला के जुड़ाव को गहरा करने के लिए इस रोमांचक घोषणापत्र पर देवयानी का स्वागत करते हुए प्रसन्न हूँ। वे इस क्षेत्र में हमारी लीडरशिप टीम में शामिल हुई हैं और हमारी कार्य-प्रणाली का नेतृत्व करेंगी। देवयानी को नीतियों, कानून, व्‍यापार अनुबंधों और विनियम के लिये वकालत करने का समृद्ध अनुभव है। उनके योगदान से अपने उद्देश्ये के प्रति हमारा विश्‍वास बढ़ेगा और हमारे मौजूदा काम को गति मिलेगी।‘’

इससे पहले, देवयानी कैटरपिलर इंडिया में भारत, नेपाल और भूटान के लिये पब्लिक अफेयर्स की डायरेक्टर थीं। उन्होंने भारत, नेपाल और भूटान क्षेत्रों में सरकारी/ कॉर्पोरेट मामलों, जनसंपर्क एवं संवाद, कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेेदारी और स्थापयित्व में कैटरपिलर और उसकी पूरक कंपनियों के कार्य का नेतृत्व किया था। कैटरपिलर इंडिया में शामिल होने से पहले, देवयानी ने भारत में यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम (यूएनडीपी) और यूनाइटेड नेशंस (यूएन) के साथ पोर्टफोलियोज का नेतृत्वे किया था। उन्होंने श्वाब फाउंडेशन फॉर सोशल एंटरप्रेन्‍योरशिप, जिनेवा, स्विट्जरलैण्‍ड वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के साथ भी काम किया था।

देवयानी लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्सप एंड पॉलिटिकल साइंस (एलएसई), लंदन की भूतपूर्व छात्रा हैं। उन्‍होंने त्रिभुवन यूनिवर्सिटी, कीर्तिपुर, नेपाल से पॉलिटिकल साइंस में मास्टर्स डिग्री और लेडी श्रीराम कॉलेज, यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली, नई दिल्ली, भारत से पॉलिटिकल साइंस में बैचलर ऑफ ऑर्ट्स (ऑनर्स) की डिग्री भी ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *