गरीब जनता पर तरस खाइए प्रधानमंत्री जी, आपके चरण धोकर पीने को हूं तैयार- धनेश्वर महतो
पटना (जागता हिंदुस्तान) कोरोना महामारी के तहत जारी लॉक डाउन के कारण गरीबों, मजदूरों एवं रोजाना कमाने खाने वालों को हो रही समस्या को लेकर भारतीय मित्र पार्टी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो ने लॉक डाउन के कारण गरीबों मजदूरों को हो रही समस्या को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा है कि मैं आपके चरण धोकर पिऊंगा, बस आपसे एक छोटी-सी गुजारिश है कि जो गरीब, मजदूर और बाहर फंसे हुए लोग हैं उन पर तरस खाइए और उनको घरों तक पहुंचा दीजिए।
धनेश्वर महतो ने कहा, “प्रधानमंत्री जी मैं आपके चरण धोकर पीने को तैयार हूं, बस आप देश की गरीब मजदूर जनता पर तरस खाइये और उनको जीते जी मारने का काम नहीं करें।” महतो ने कहा, “लोग भूख और प्यास से मर रहे हैं। लोग पैदल चल कर मर रहे हैं, आत्महत्या कर के मर रहे हैं।” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि आप देश के प्रधान मंत्री हैं, देश की जनता की रक्षा करना आपका दायित्व है। अंत में धनेश्वर महतो ने एक बार फिर दोहराया कि “प्रधानमंत्री जी, मैं आपके चरण धोकर पीने को तैयार हूं बशर्ते आप गरीब मजदूर जनता को उनके घर तक पहुंचाने का काम करें।”
बता दें कि भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो कोरोना महामारी को लेकर जारी लॉकडाउन और उससे पहले जनता कर्फ्यू के आह्वान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार निशाना साध रहे हैं।
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता का प्रदर्शन करने के लिए देशभर में 5 अप्रैल की रात 9:00 बजे 9 मिनट के लिए दीया जलाने के प्रधानमंत्री के आह्वान का भी विरोध करते हुए धनेश्वर महतो ने उसी समय पीएम नरेंद्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका था।