बेगूसराय : किन्नर समाज के बीच राहत सामग्री का वितरण, ‘मैं बेगूसराय का बेटा हूं’ अभियान 43वें दिन भी जारी
बेगूसराय (जागता हिंदुस्तान) ‘मैं बेगूसराय का बेटा हूँ’ अभियान के संयोजक भूमिपाल राय ने 2 दिन पूर्व ही घोषणा की थी कि बेगूसराय के किन्नर समाज कि आर्थिक तंगी देखते हुए उन्हें 15 दिन का राशन व अन्य मदद दी जाय। आज बेगूसराय के 11 किन्नर परिवार को ससम्मान 5 किलो चावल, 5 किलो आटा, 2 किलो दाल,1 लीटर सरसो तेल, 2 किलो प्याज, 2 किलो आलू, नमक, सेनिटाइजर,अंग वस्त्र दिया गया।
बता दें कि अभियान का आज 43वां दिन है। आम लोगो की मदद से यह अभियान चलाया जा रहा है, जिसकी चर्चा देश स्तर पर हो रही है। आज जब किन्नरों के बीच राहत का वितरण किया जा रहा था तब किन्नरों ने प्रेरक गीत गाकर अभियान में लगे सभी लोगो के लिये दुआ मांगी। किन्नरों के बीच इस प्रकार का यह पहला प्रयास किया गया। अभियान का प्रयास है कि कोरोना संक्रमण के दौरान लॉक डाउन से आज आर्थिक तंगी झेल रहे देश के ऐसे आबादी जो बधाइयां आदि गीत गाकर अपना जीवन यापन करती रही है, उनके बीच पहुँच कर मदद करना अभियान की सार्थक पहल है।
इस संबंध में भूमिपाल राय व रजनीकांत पाठक ने बताया कि यह यज्ञ है और इस यज्ञ में दानदाता पेट की आग बुझाने के लिये अन्न या खाद्य सामग्री देते हैं जिसे ‘मैं बेगूसराय का बेटा हूँ’ टीम संग्रहित करके जरूरतमंद तक पहुँचा देती है।
भूमिपाल राय ने अपील की है कि राज्य के कोने-कोने से चिन्हित कर समाज के बेटों को आगे आना चाहिए ताकि राष्ट्रीय विपदा की इस कठिन घड़ी में कोई भूखा न रहे। आप एक को खिलाएं या अनेक को बस प्रयास करते रहे। इस अवसर पर विकास कुशवाहा, मनोज कुमार, राजेश, संजय शर्मा आदि ने वितरण में सहयोग किया।