District

सिवान : जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री का वितरण जारी, AISF की टीम का अभियान 32वें दिन भी जारी

सिवान (जागता हिंदुस्तान) छात्रों-शिक्षकों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के जरूरतमंदों को अनाज पहुंचाने का सिलसिला लगातार 32वें दिन भी जारी रहा। ऑल इण्डिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF) के छात्रों, अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की टीम ने फूड फॉर हंगर एवं कोरोना से जंग अभियान के तहत चावल, दाल, सरसो का तेल, आलू, प्याज का पैकेट घर-घर पहुंचा रहे हैं।

रविवार को छात्र, शिक्षक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की टीम सिवान शहर के मौलेश्वरी चौक, अग्रवाल टोली, वार्ड नं. 11, शरीफ कॉलोनी, मिल्लत कॉलोनी एवं अस्पताल के पीछे पत्रकार भवन के करीब अलग-अलग टीमों ने राहत सामग्री वितरित किया।

अभियान में शामिल शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. के. एहतेशाम अहमद ने कहा कि अपना जिला ऑरेन्ज जोन में आ गया है। इसमें जिले के लोगों का अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि बिना रुके जरूरतमंदों को अनाज पहुंचाने में टीम ने रिकॉर्ड कायम किया है। अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव अशोक कुमार प्रसाद ने कहा कि शिक्षकों ने हड़ताल पर रहते हुए इस मुश्किल दौर में मानवीय संवेदना से जुड़कर जरूरतमंदों तक राहत सामग्री पहुँचाई है। जबकि सरकार ने इस शिक्षकों के मर्म को समझने को तैयार नहीं है।

मौके पर एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार, अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सह सचिव इरफान अली, शिक्षक नेता अशोक साह, सामाजिक कार्यकर्ता अफरोज अहमद, मो. कलीम, रिजवान, मुन्ना कुमार, रजनीश सिंह, इमरान अली, मो. फिरोज, उमा चौरसिया ने अलग- अलग टीमों में राहत सामग्री वितरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *