Politics

CORONA पर बोले CM नीतीश- भयभीत नहीं, सजग रहिए

पटना (जागता हिंदुस्तान) कोरोना वायरस के संभावित खतरे को देखते हुए बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने कोरोना वायरस के संभावित खतरे को लेकर कहा कि दुनिया भर में कोरोना वायरस की जो स्थिति है, उसे देखते हुए हम लोग पूरी तरह से सजग हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की पहल को ध्यान में रखते हुए तमाम कोशिशें की जा रही है।

उन्होंने कहा कि बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज नहीं हैं, लेकिन यह बीमारी तो खतरनाक है ही। लिहाजा इसके प्रति सजग रहना और दूसरों को सजग करना ही हमारा दायित्व है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीधे तौर पर कहा कि लोगों को कोरोना वायरस से भयभीत नहीं बल्कि सजग रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि एहतियात के तौर पर हम एक दूसरे से दूरी बनाएं, सार्वजनिक कार्यक्रम को स्थगित रखा जाए ताकि बड़ी संख्या में लोग एक जगह पर एकत्रित नहीं हों। उन्होंने कहा कि एहतियात करेंगे तो सब कुछ ठीक रहेगा। इसके साथ उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदम पर कहा कि फिलहाल बिहार में कोरोना वायरस से पीड़ित कोई मरीज नहीं है, लेकिन एहतियात के तौर पर बिहार से लगने वाले नेपाल बॉर्डर पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके अलावा बाहर से आने वाले लोगों की भी एयरपोर्ट पर जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में भी तमाम तरह की व्यवस्था की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को कहीं आने जाने से तो मना नहीं कर सकते लेकिन उन्हें खुद एहतियात करना चाहिए, क्योंकि हम सजग रहेंगे तो बीमारी की संभावना कम रहेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वह लोगों से प्रार्थना करते हैं कि कोरोना से डरिए नहीं लेकिन सजग रहिये।

वहीं करोना को लेकर बिहार के कई जिलों में धारा 144 लगाने के मामले पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह गलत है। उन्होंने कहा कि हमें जैसे ही इस बात की जानकारी मिली तो हमने इसे हटाने के लिए कहा। नीतीश कुमार ने कहा कि यह बीमार कोई विधि व्यवस्था का मामला नहीं कि धारा 144 लगाई जाय। इसके लिए लोगों को जागरूक करने की जरूरत है।

वहीं कब तक इस मामले से राहत मिलेगी, इस सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जो जानकारी हमारे पास आ रही है उसके मुताबिक जब तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा तो इस बीमारी से राहत मिल जाएगी। हालांकि उन्होंने कहा कि हमें यह नहीं पता कि यह जानकारी कितनी सटीक है लेकिन हमने इसके आधार पर ही 31 मार्च तक एहतियाती कदम उठाने की बात है, क्योंकि अप्रैल माह में दिन में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा और हम मान रहे हैं कि तब तक इससे राहत मिल जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *