HEALTH

Cardiology और Urology से जुड़े नए तथ्यों से अवगत हुए डॉक्टर, Asian Hospital और IMA ने किया CME का आयोजन

पटना (जागता हिंदुस्तान) एशियन सिटी अस्पताल और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के संयुक्त तत्वाधान में सीएमई (कंट्यूनिंग मेडिकल एजुकेशन) का आयोजन किया गया। इसमें अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने यूरोलॉजी और कॉर्डियोलॉजी विषय से जुड़े नए तथ्यों से कार्यक्रम में मौजूद शहर के डॉक्टरों को अवगत कराया।

यूरोलॉजी विषय पर एशियन सिटी अस्पताल के यूरोलॉजी विभाग के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. प्रभात रंजन ने ‘मैनेजमेंट ऑफ यूराटेरी स्टोन’ विषय पर प्रकाश डाला। वहीं एशियन अस्पताल के ही कंसल्टेंट कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. आदित्य कुमार ने ‘न्यूर ड्रग्स फॉर मैनेजमेंट ऑफ हर्ट फेल्योर वीद रिड्यूस इजेक्शन फे्रक्शन’ विषय से जुड़ी नई बातों को बताया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर आईएमए के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कैप्टन डॉ. वीएस सिंह मौजूद थे, जबकि कार्यक्रम का उद्घाटन आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सहजानंद प्रसाद सिंह ने किया। इस कार्यक्रम में शहर के लगभग 80 प्रसिद्ध और विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद थे, जिसमें आईएमए बिहार के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार, आईएमए बिहार के मानद सचिव डॉ. सुनील कुमार, आईएमए एएमएस (बिहार) के चेयरमैन डॉ. डीपी सिंह, आईएमए एएमएस (बिहार) के मानद सचिव डॉ. राजीव रंजन, प्रसिद्ध सर्जन डॉ. एए हई, आईजीआईएमएस के पूर्व विभागाध्यक्ष(यूरोलॉजी) डॉ.विजय कुमार, आईजीआईसी के पूर्व संयुक्त निदेशक डॉ. बसंत सिंह आदि प्रमुख हैं। कार्यक्रम में एशियन सिटी अस्पताल के यूनिट हेड राजीव रंजन और चिकित्सा अधीक्षक डॉ. चिरंजीव दूबे भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *