TRENDINGWorld

CORONA : हज यात्रा पर संशय बरकरार, बोली सऊदी सरकार- स्थिति स्पष्ट होने तक करें प्रतीक्षा

पटना (जागता हिंदुस्तान) पूरी दुनिया में फैली कोरोना महामारी का सबसे ज्यादा असर धार्मिक अनुष्ठानों पर हो रहा है। इटली सख्त लॉकडाउन में है और रोम में आयोजित होने वाले कैथोलिक पवित्र सप्ताह के कार्यक्रम में बदलाव किया जा चुका है। स्थानीय प्रशासन ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि आम लोगों को सेंट पीटर्स स्क्वेयर पर इकट्ठा होने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

वहीं सऊदी अरब में हर साल मक्का शहर में आयोजित होने वाले पवित्र हज के आयोजन पर भी संशय बरकरार है। इस संबंध में मंगलवार को सऊदी अरब के हज और उमरा मंत्री मोहम्मद सालेह बेनटेन ने सरकारी टीवी चैनल ‘अल-एखबरिया’ पर स्पष्ट तौर पर दुनियाभर के मुसलमानों को संबोधित करते हुए कहा कि वार्षिक हज यात्रा पर जाने की योजना बनाने से पहले तब तक इंतजार करें जब तक कि कोरोनावायरस महामारी के बारे में स्थिति स्पष्ट ना हो। उन्होंने कहा कि सऊदी अरब यहां आने वाले सभी मुसलमानों की चिंता करता है। इसलिए, हमने इस्लामी देशों से कहा है कि जब तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो जाती तब तक कोई हज अनुबंध जारी नहीं करें।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के संभावित खतरे को देखते हुए सऊदी अरब सरकार ने मार्च की शुरुआत में ही एक और तीर्थ यात्रा ‘उमरा’ पर रोक लगा रखी है।

खास बात यह है कि कोरोना वायरस महामारी को लेकर अगर हज यात्रा रद्द की जाती है तो यह फैसला ऐतिहासिक होगा, क्योंकि साल 1918 में दुनियाभर में फैले फ्लू जैसी महामारी के दौरान भी हज यात्रा नहीं रोकी गई थी। तब इस महामारी से दुनिया भर में दस लाख से भी ज्यादा लोगों की मौत हुई थी।

बता दें कि हर साल दुनिया भर से 80 लोग हज यात्रा के लिए सऊदी अरब पहुंचते हैं। इन नेम भारत के हज यात्रियों की संख्या दो लाख है। इस साल जुलाई माह से हज यात्रियों के सऊदी अरब जाने का सिलसिला शुरू होना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *