डॉ. सीपी ठाकुर ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दी 1 करोड़ रु. की सहायता राशि
पटना (जागता हिन्दुतान) भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद पद्मश्री डॉ. सीपी ठाकुर ने वैश्विक बीमारी कोरोना वायरस के खिलाफ जारी मुहिम को और मजबूत करने के लिए अपने सांसद निधि से 1 करोड़ रुपये की सहयोग राशि प्रधानमंत्री राहत कोष में समर्पित की।
डॉ. ठाकुर ने कि कहा कोविड-19 ने दुनिया के हर देश में लोगों की जिंदगी पर बहुत घातक प्रभाव डाला है। कोई भी देश इससे बचा नहीं। भारत की इतनी विशाल जनसंख्या और देश को विकास के इतने महत्वपूर्ण मोड़ पर पहुंचने के बाद यह बीमारी फैलने के परिणाम बहुत गंभीर हो सकते हैं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऐसे वक्त में सहयोग बहुत आवश्यक होता है। इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए सरकार के साथ हर नागरिक को अपने कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए। जो लोग सक्षम है उन्हें भी आगे आकर इस कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकार के राहत कोष में कुछ न कुछ सहयोग देना चाहिए।
डॉ. ठाकुर ने कहा कि मनुष्यों की प्रतिभा विशाल है और मुझे विश्वास है कि यदि हम सब एकजुट होकर काम करेंगे, तो हम इस आपदा को हराने में सफल होंगे। विपदा के इस समय भारतीय नागरिकों ने अद्भुत प्रतिबद्धता, साहस एवं करुणा प्रदर्शित की है। उन्हें हमारा सहयोग व देश का आभार मिलना चाहिए।