Politics

चुनाव आने वाला है, कहीं दंगा तो नहीं करना चाहते चाचा- तेज प्रताप यादव

पटना (जागता हिंदुस्तान) वैशाली के हाजीपुर में कुख्यात चंदन सिंंह के घर पर हुई छापेमारी में हथियारों के जखीरे के साथ जदयू नेता अमरदीप फूलन की गिरफ्तारी को लेकर विपक्ष नीतीश सरकार पर हमलावर है।

इसी क्रम में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत जदयू पर निशाना साधा है। तेज प्रताप ने ट्विटर पर लिखा, “तमाम मिडिया बन्धुओं से मेरा आग्रह है कि उन झझून्दरों से जो दिन-रात खैनी खा-खा कर, मुंह टेढ़ा कर-करके सुशासन का फटा ढ़ोल पिटता है उनसे पूछे कि किस मकसद से जदयू पार्टी में ऐसे लोगों को अध्यक्ष जैसे पदों से नवाजा जाता है।”

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री यहीं नहीं रुके, उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए आगे लिखा कि, “चुनाव आने वाला है कहीं दंगा तो नहीं करना चाहते चाचा।”

https://twitter.com/TejYadav14/status/1262284575457320966?s=19

बता दें कि हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र के रामभद्र इलाके में कुख्यात चंदन सिंह के घर पर वैशाली पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। हालांकि कुख्यात चंदन सिंह फरार होने में सफल रहा लेकिन उसके घर से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस समेत तीन अपराधी गिरफ्तार किए गए। इनमें जदयू कलमजीवी प्रकोष्ठ का राज्य सचिव अमरदीप फूलन शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *