Lockdown : सावधान ! गृह विभाग का फर्जी आदेश वायरल
पटना (जागता हिंदुस्तान) कोरोना को लेकर सरकार द्वारा लॉक डाउन के आदेश के बीच गृह विभाग के नाम से फनी आदेश सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आदेश की प्रति हू-बहू गृह विभाग के आदेश की तरह ही नजर आती है। हालांकि ध्यान से इस आदेश को पड़ने पर समझ आता है कि इस आदेश में ना तो जारी करने की तारीख दी गई है और ना ही इस पर संबंधित अधिकारी के हस्ताक्षर हैं।
दरअसल लॉक डाउन को लेकर केवल स्वास्थ्य विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया। आदेश में जारी करने की तारीख और स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव का हस्ताक्षर साफ देखा जा सकता है।
कुल मिलाकर इस खबर के माध्यम से जागता हिंदुस्तान सभी पाठकों को सावधान करने के साथ-साथ अनुरोध करता है कि ऐसे संवेदनशील समय में किसी भी वायरल संदेश पर भरोसा करने से पहले उसकी सत्यता जानने का प्रयास जरूर करें। हालांकि ये काम थोड़ा मुश्किल है, लेकिन थोड़ी सी सावधानी आपको गुमराह होने से ज़रूर बचा सकती है