Politics

सहकारिता के माध्यम से किसानों व मत्स्यपालकों को सबल बनाना है- पप्पू सिंह निषाद

पटना (जागता हिंदुस्तान) जदयू सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों की बैठक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पप्पू सिंह निषाद की अध्यक्षता में मंत्री मदन सहनी के आवास पर हुई। बैठक के मुख्य अतिथि विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक संजय सिंह उर्फ गांधीजी ने कहा कि सहकारिता प्रकोष्ठ को बूथ स्तर तक मजबूत करने में कार्यकर्ता अपनी भूमिका निभाएं। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार पैक्स मत्स्यजीवि समितियों के माध्यम से आमलोगों का विकास कर रही है। इसके अलावा अतिपिछड़ासमाज को बिना ब्रूाज के 50 प्रतिशत अनुदान पर उद्योग के लिए लोन देकर उनके उन्नयन का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि यह प्रकोष्ठ जनता से जुड़ा प्रकोष्ठ है। इस प्रकोष्ठ के माध्यम से हर पंचायत के किसानों व मत्स्यपालको को सबल बनाना है। बस जरूरत है कि हम सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाएं। राज्य सरकार पर्यावरण संरक्षण के लिए जलजीवन हरियाली अभियान चला रही है। इसके माध्यम से तालाबों का जिर्णोद्वार हो रहा है जिसका मत्स्यसमितियों को भी होगा। इसलिए हमारा दायित्व है कि हम जलजीवन हरियाली को हर घरतक पुहंचाएं। श्री निषाद ने कहा कि 1 मार्च को गांधी मैदान में होने वाले जदयू के कार्यक्रम में सहकारिता प्रकोष्ठ की भूमिका अहम होगी और बड़ी संख्या में हमारे पंचायतों से लोग पटना पहुंचेंगे। इस मौके पर अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मुख्यालय प्रभारी नवीन कुमार आर्य, प्रकोष्ठ के संरक्षक पूर्व विधान पार्षद कृष्णा सिंहख् प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक निषाद,सहकरिता प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश कुमार झा, संजीव कुमार सिंह, मो मुन्ना मुशताक, सुरेश प्रसाद, अनिल कुमार वर्मा, अमित कुमार यादव, अजय कुमार तांती, मनीष पांडेय, वैद्यनाथ सिंह, प्रदेश महासचिव अवनीश वर्मा, जटाशंकर मंडल सहित कई नेता कार्यकर्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *