ब्रेकिंग : पूर्णिया में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज, इलाके में मचा हड़कंप
पूर्णिया (जागता हिंदुस्तान) बिहार में कोरोना का प्रकोप एक-एक कर नए जिलों में बढ़ने लगा है। इसी क्रम में कोरोना पॉजिटिव मरीजों से अब तक अछूता रहा पूर्णिया भी संक्रमित जिलों में शामिल हो गया है। यहां के रामबाग इलाके में 27 वर्षीय मुन्ना कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पूर्णिया के डीएम राहुल कुमार ने जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने की पुष्टि की है।
उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा, पूर्णिया में पहला पॉजिटिव केस पाया गया। पीड़ित व्यक्ति और परिवार के सदस्य को पहले से ही आइसोलेशन में रखा गया है हैं। पीड़ित और उसके परिवार की संपर्क ट्रेसिंग चल रही है।
जिलाधिकारी राहुल कुमार ने कहा कि इलाके में कंटेनमेंट योजना लागू की जा रही है। उन्होंने आम लोगों से कहा है कि घबराएं नहीं बल्कि प्रशासन का सहयोग करें। साथ ही लॉकडाउन नियमों का कड़ाई से पालन करें।