कांग्रेस की उम्मीदों पर RJD ने फेरा पानी, प्रेमचंद गुप्ता और एडी सिंह का करा दिया नामांकन
पटना (जागता हिंदुस्तान) कांग्रेस की तमाम कोशिशों, मिन्नतों, धमकियों और चेतावनियों बावजूद राजद ने अपनी जिद नहीं छोड़ी। कांग्रेस के लाख याद दिलाने के बावजूद राज्यसभा की एक सीट देने का राजद को अपना वादा याद नहीं आया। आरजेडी ने कांग्रेस की मांग को सीधे तौर पर दरकिनार करते हुए गुरुवार को अपने दोनों उम्मीदवार प्रेमचंद गुप्ता और अमरेंद्रधारी सिंह का राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर नामांकन करा दिया। दोनों उम्मीदवारों को खुद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह अपने साथ लेकर बिहार विधानसभा पहुंचे।
इससे पहले राजद कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में जगदानंद सिंह ने दोनों उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी।
गौरतलब है कि कांग्रेस द्वारा लगातार यह बात कही जा रही थी कि लोकसभा चुनाव के समय महागठबंधन की प्रेस वार्ता के दौरान खुले मंच से राजद ने कांग्रेस को राज्यसभा की एक सीट देने का वादा किया था।
इस मामले को लेकर बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने बाकायदा राजद को पत्र लिखकर भी उसके वादे की याद दिलाई थी। वहीं कांग्रेस एमएलसी सह प्रदेश प्रवक्ता प्रेमचंद मिश्रा ने भी कहा था कि राजद ने जो वादा किया है वह निभाना पड़ेगा। हालांकि राजद ने इन तमाम बातों से बेपरवाह होकर राज्यसभा की दोनों सीटों पर अपना कब्जा जमा लिया है।
बता दें कि बिहार में राज्यसभा की 5 सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव होना है, जबकि 13 मार्च को नामांकन की अंतिम तारीख है