DistrictTRENDING

सिवान : ‘फूड फ़ॉर हंगर’ कार्यक्रम का जबरदस्त असर, कॉल और मैसेज पर घर-घर अनाज पहुंचा रही AISF की टीम

सिवान (जागता हिंदुस्तान) ऑल इण्डिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF) के छात्रों, अराजपत्रित शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की मुहिम की निरंतरता बनी हुई है। खास बात यह है कि फूड फ़ॉर हंगर प्रोग्राम का मैसेज सोशल मीडिया यथा फेसबुक, व्हाट्सएप्प आदि पर प्रसारित किया गया है। जिसके प्रतिउत्तर में टीम के सदस्यों को देश के कोने-कोने से सिवान जिले में प्रभावित इलाकों के बारे में कॉल एवं मेसेज आ रहा है। इस मैसेज की जानकारी पाकर जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री उनके घर पर भेजा जा रहा है। निर्बाध 15 वां दिन कोरोना से जंग अभियान जारी रहा। छात्र-शिक्षक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का संयुक्त दल हुसैनगंज प्रखंड के हुसैनगंज बाजार, सलोनेपुर एवं मड़कन पहुंची। साथ हीं कई टीमों ने शहर के अलग-अलग मुहल्लों नई किला, शेख मुहल्ला, महादेवा, पुरानी किला, मजहरूल हक कॉलोनी में राहत सामग्री वितरित किया।

अभियान में शामिल शहर के प्रमुख चिकित्सक डॉ. के. एहतेशाम अहमद ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों से सिवान जिले के प्रभावित एवं बेहद जरूरतमंद लोगों के लिए आ रहे फोन कॉल्स अभियान की सफलता की गवाही दे रहे हैं। सिवान जिले में चल रहा अनवरत जारी यह राहत अभियान अपने आप में अनूठा एवं ऐतिहासिक है।

एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन भी अपना अभियान और तेज कर उन सभी परिवारों को भी योजना का लाभ देने की योजना बनाए जो राशन कार्ड से वंचित है।उन्होंने कहा कि मानवता के लिए अभी आपदा के समय में लॉक डाउन में फँसे परिवारों को राहत सामग्री पहुंचाना सबसे बड़ा काम है। उनकी प्रतिबद्ध टीम जरूरतमंदों के बीच घर-घर जाकर राहत अभियान चला रही है।

मौके पर एआईएसएफ जिला संयोजक शशि कुमार, अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव अशोक कुमार प्रसाद, जिला सह सचिव इरफ़ान अली, शिक्षक नेता अशोक साह, इमरान, रिजवान, एआईएसएफ नेता नीरज यादव, अफरोज, मो. फिरोज, उमा चौरसिया, शौकत अली सहित कई लोग अलग-अलग टीमों में मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *