Politics

दिल्ली हिंसा से आहत उदय नारायण चौधरी, होली नहीं मनाने का किया निवेदन

पटना (जागता हिंदुस्तान) एक तरफ जहां पूरे देश में रंगों के त्यौहार होली का उत्साह है तो वहीं दूसरी तरफ सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर कोई हिंसा से आहत कई संगठनों और नेताओं ने होली नहीं मनाने का भी निर्णय लिया है। इसी क्रम में राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता व बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने भी लोगों से इस वर्ष होली नहीं मनाने का निवेदन किया है।

उदय नारायण चौधरी ने कहा है की होली का त्यौहार प्रेम, मोहब्बत और भाईचारे का है, लेकिन चंद दिनों पहले दिल्ली में दर्जनों लोगों की हत्या हुई। सैकड़ों लोग घायल हुए, अत्यंत ही दर्दनाक घटना घटी। उन्होंने कहा कि दिल्ली की हिंसा राज्य प्रायोजित महसूस होती है। इससे भारतीय संविधान की आत्मा पर छींटा पड़ा है।

राजद नेता नहीं कहा कि आप सभी संविधान रक्षकों से निवेदन है कि होली के त्यौहार इस वर्ष नहीं मनाएं। उन्होंने कहा कि हम सब दिल्ली की हिंसा में पीड़ित और घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।

बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ उत्तर पूर्वी दिल्ली में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा में दर्जनभर से ज्यादा लोगों की जानें गई हैं जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *