माँझी ने अरविंद केजरीवाल को दी बधाई, कहा- नफ़रत की राजनीति छोड़े भाजपा
पटना (जागता हिंदुस्तान) दुस्तानी आवाम मोर्चा (से०) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने दिल्ली चुनाव में मिली जीत के लिए अरविंद केजरीवाल को बधाई दी है ।
माँझी ने कहा कि दिल्ली की जनता ने भाजपा और उनके सहयोगियों के बता दिया है कि देश में अब झूठ, फ़रेब और नफ़रत की राजनीति से जनता उब चुकी है, जो विकास करके दिखाएगा वही राज करेगा।
मांझी ने कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार के द्वारा किए गए कार्यों को जनता का पूरा समर्थन मिला जो चुनाव परिणामों से दिख भी रहा है । दिल्ली में हुए इस चुनाव परिणाम ने जनता की अरविंद केजरीवाल के नाम पर एक बार फिर मोहर लगाकर बता दिया कि देश में नफ़रतों की खेती करने वालों की दुकानें बंद हो गई हैं ।
दिल्ली में एक बार फिर आप की सरकार बनने पर हम के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव विधान परिषद सदस्य डॉ संतोष कुमार सुमन ने भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बधाई दी है।
डॉ संतोष कुमार सुमन ने कहा कि दिल्ली की जनता ने ज़हरीली भाषणों को हराते हुए देश और दुनिया में प्यार का संदेश दिया है, जिसका परिणाम है कि अरविंद केजरीवाल एक बार फिर दिल्ली के सीएम बनने जा रहें हैं । हमें उम्मीद है कि अरविंद केजरीवाल एक बार फिर दिल्ली के लिए और बेहतर कार्य करेगें और जनता की हितों का ध्यान रखते हुए देश और राज्य हित में फ़ैसले लेंगें।
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की जीत पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीएल वैश्यंत्री, कार्यकारी अध्यक्ष उपेन्द्र प्रसाद, राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान, विजय यादव, अमरेन्द्र त्रिपाठी, गीता पासवान ने भी बधाई दी है।