दु:खद : नहीं रहे छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी, सीएम नीतीश ने व्यक्त की शोक संवेदना
पटना (जागता हिंदुस्तान) छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी नहीं रहे। वे 74 वर्ष के थे। लंबे समय से बीमार अजीत जोगी ने रायपुर के श्रीनारायण अस्पताल में आज (शुक्रवार) दोपहर 3:30 पर अंतिम सांस ली।
अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी ने पिता के निधन की जानकारी दी। अमित ने ट्विटर पर लिखा, “20 वर्षीय युवा छत्तीसगढ़ राज्य के सिर से आज उसके पिता का साया उठ गया। केवल मैंने ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ ने नेता नहीं, अपना पिता खोया है। माननीय अजीत जोगी जी ढाई करोड़ लोगों के अपने परिवार को छोड़ कर,ईश्वर के पास चले गए।गांव-गरीब का सहारा, छत्तीसगढ़ का दुलारा,हमसे बहुत दूर चला गया।”
वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि अजीत जोगी एक प्रख्यात राजनेता थे। उन्हें छत्तीसगढ़ राज्य के पहले मुख्यमंत्री बनने का गौरव प्राप्त हुआ था। वह दो बार राज्यसभा तथा दो बार लोकसभा के सदस्य रह चुके थे।छत्तीसगढ़ की राजनीति में उनका योगदान रहा है। उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति तथा उनके परिजन एवं समर्थकों को दुख की घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।