Politics

बड़ी खबर : पूर्व IPS अमिताभ दास ने की सीएम नीतीश को गिरफ्तार करने की मांग, ये है मामला

पटना (जागता हिंदुस्तान) सृजन घोटाला मामले में पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास ने सीबीआई से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गिरफ्तारी की मांग की है। अमिताभ दास ने इस मामले में सीबीआई निदेशक को बाकायदा पत्र भी लिखा है।

दास ने अपने पत्र में लिखा है कि 2500 करोड़ रूपये का सृजन घोटाला बिहार के इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला है। घोटाले की
जाँच कर रही है। CBI छोटी छोटी मछलियों को पकड़ कर खानापूरी कर रही है। सृजन घोटाले की जाँच मखौल बन चुकी है।

उन्होंने आगे लिखा कि सृजन घोटाला नीतीश कुमार के कार्यकाल में हुआ है। गिरफ्तारी तो दूर CBI ने नीतीश कुमार से
पूछताछ की जरूरत भी नहीं समझी है।

पूर्व आईपीएस ने लिखा है कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद का दुरूपयोग करके सबूतों को नष्ट कर सकते है। लालच और भय के द्वारा गवाहों को मैनेज कर सकते है। अतः अनुरोध है कि सीबीआई तत्काल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 2500 करोड़ रूपये के सृजन घोटाला में गिरफ्तार करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *