HEALTH

पारस अस्पताल में दिव्यांग और ट्रांसजेंडर को मुफ्त कोरोना टीका की शुरुआत, हर हफ्ते मिलेगी सुविधा

पटना (जागता हिंदुस्तान) पटना के पारस एचएमआरआई अस्पताल में दिव्यांग और ट्रांसजेंडर को मुफ्त में कोरोना का टीका लगाया जाएगा। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक रविवार से इस सुविधा की शुरूआत की गई। हर रविवार को इस वर्ग के लोगों को अस्पताल में निःशुल्क टीका लगाया जाएगा। अस्पताल प्रबंधन वृद्धाश्रम में रहनेवाले लोगों का भी मुफ्त टीकाकरण करेगा, यह सुविधा चार जुलाई से शुरू होगी। इस तरह तीन वर्ग के लोगों का अस्पताल में मुफ्त टीकाकरण होगा। जिन्हें टीका लगवाना है उन्हें साथ में आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड लाना होगा। जानकारी के मुताबिक यहां कोविशिल्ड टीका लगाया जा रहा है।

पारस अस्पताल के क्षेत्रीय निदेशक डॉ तलत हलीम ने कहा कि पारस अस्पताल बिहार के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएॅ देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस महामारी में भी हमने यह सुनिष्चित किया कि मरीजों को काई दिक्कत ना हो और इसलिए हमने सभी मोर्चो पर एक साथ काम किया, चाहे वो कोविड मरीजों की देखभाल हो या टीकाकरण अभियान। महामारी के दूसरी लहर के दौरान पारस अस्पताल जितना संभव हो सकता था दूसरे अस्पतालों के साथ सहयोग कर लोगों की जान बचाई। हमने अन्य अस्पतालों के साथ अपने स्टैंडबाय ऑक्सीजन सिलेंडर साझा किये एवं जाॅच प्रक्रिया में सहयोग किया। इस अस्पताल मंे हमने 1200 से ज्यादा कोरोना मरीजों की जान बचाई है।

सम्पूर्ण टीकाकरण हीं इस महामारी से लड़ने का एकमात्र उपाय है। इसलिए हमने उपरोक्त तीन वर्गों के लिए मुफ्त टीकाकरण करने का निर्णय लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *