TRENDING

COVID19 : घर बैठे पाएं सरकारी चिकित्सकों से परामर्श, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मिस्ड कॉल नंबर

पटना (जागता हिंदुस्तान) कोरोना महामारी को लेकर जारी लॉक डाउन के तहत सोशल डिस्टेंसिंग कायम रखते हुए लोगों को चिकित्सीय परामर्श देने के लिए बिहार स्वास्थ्य विभाग ने एक और पहल की है। इसके तहत स्वास्थ विभाग ने लोगों को घर बैठे सरकारी डॉक्टरों से चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध कराने के लिए मिस्ड कॉल नंबर 8010111213 जारी किया है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने अपने टि्वटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है।

स्वास्थ्य विभाग ने मिस्ड कॉल नंबर जारी करते हुए कहा है कि कोरोना एक तरह का संक्रामक वायरस है, जिसका संक्रमण एक व्यक्ति के जरिए दूसरे तक फैलता है। अतः संक्रमण के प्रसार से आमजन के बचाव के मद्देनज़र घर बैठे पाएं सरकारी चिकित्सकों से चिकित्सीय परामर्श। सामाजिक दूरी से ही होगी, कोरोना की हार।

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की सेवा के तहत दिए गए नंबर 8010111213 पर मिस्ड कॉल करने के बाद उस नंबर पर कॉल सेंटर के द्वारा कॉल बैक कर मिस्ड कॉल देने वाले व्यक्ति के स्वास्थ्य की जानकारी ली जाएगी। इसके बाद दी गई जानकारी के आधार पर चिकित्सक द्वारा जांच एवं दवा संबंधी प्रिसक्रिप्शन एसएमएस के माध्यम से भेजा जाएगा। यह सुविधा सुबह 8:00 बजे से लेकर रात 8:00 बजे तक उपलब्ध रहेगी।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नंबर 104 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *