Politics

CORONA से डरा कर विफलता छुपा रही है सरकार- उपेंद्र कुशवाहा

पटना (जागता हिंदुस्तान) कोरोना वायरस के संभावित खतरे को लेकर एक तरफ जहां केंद्र और राज्य सरकार अलर्ट मोड में आ गई है, वहीं दूसरी तरफ अब इस पर राजनीति भी तेज होने लगी है। कई विपक्षी पार्टियां लगातार सरकार पर कोरोना को लेकर हमलावर हैं।

इसी क्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भी केंद्र व राज्य सरकार पर बड़ा हमला किया है। कुशवाहा ने सीधे तौर पर कहा है कि कोरोना वायरस से लोगों को डराकर सरकार अपनी विफलताओं को छुपाना चाहती है। उन्होंने कहा कि और भी कई गंभीर बीमारियां है जिससे मरने वालों की संख्या कोरोना से कहीं अधिक है।

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि कोरोना बीमारी के कारण मृत्यु दर मात्र डेढ़ से दो प्रतिशत है, वहीं कई ऐसी खतरनाक बीमारियां है जिसके कारण कहीं ज्यादा लोग मर रहे हैं लेकिन सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही। उन्होंने एक बार फिर चमकी बुखार और कुपोषण का मामला उठाते हुए कहा कि इसके कारण सैकड़ों बच्चों की मौत हुई लेकिन सरकार ने इसको लेकर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।

रालोसपा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए एहतियात जरूरी है लेकिन केवल हाय तौबा मचाने से कुछ नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *