TRENDING

कोरोना काल में जरूरतमंदों की मदद को लेकर सरकार मुस्तैद, 19 लाख से अधिक परिवारों को मिला नया राशनकार्ड

पटना (जागता हिंदुस्तान) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना काल में सभी योग्य परिवारों को राशन कार्ड देने को लेकर पदाधिकारियों को निर्देश दिया था ताकि जन वितरण प्रणाली की योजना का लाभ उन्हें भी मिल सके। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद नये राशन राशन कार्ड बनाने और उसके वितरण का कार्य काफी तेजी से किया गया है। कई जिलों में नये बने राशन कार्ड का शत प्रतिशत वितरण कर दिया गया है। बिहार में अब तक 23,38,990 नये राशन कार्ड बनाये गये हैं। जिसमें से 19,68,961 राशन कार्ड का वितरण कर दिया गया है। जो कुल नये बने राशन कार्ड का 84 फीसदी है।

आंकड़ों पर नजर डालें तो भोजपुर, बक्सर, जमुई, मधेपुरा, पश्चिमी चंपारण और शिवहर जिले में शत प्रतिशत नये बने राशन कार्ड का वितरण कर दिया गया है। भोजपुर में 57,856, बक्सर- 40,395, जमुई- 20,425, मधेपुरा- 45,578, पश्चिमी चंपारण- 47,314 और शिवहर में 11,870 नये बने राशन कार्ड का वितरण कर दिया गया है।
नालंदा में 99 फीसदी नये बने राशन कार्ड का वितरण कर दिया गया है। नालंदा जिले में 76,056 नये राशन कार्ड बनाये गये हैं, जिनमें से 75,144 राशन कार्ड का वितरण कर दिया गया है। इसी तरह औरंगाबाद में भी 98 फीसदी नये राशन कार्ड का वितरण कर दिया गया है। औरंगाबाद में 22,446 नये राशन कार्ड बनाये गये हैं जिनमें से 21,998 राशन कार्ड का वितरण कर दिया गया है।
सिवान में 77,348 नये राशन कार्ड बनाया गया है जिसमें से 74,924 राशन कार्ड का वितरण कर दिया गया है। इसी तरह मुंगेर जिले में 12,584 नया राशन कार्ड बनाया गया है, जिनमें से 12,186 राशन कार्ड का वितरण कर दिया गया है। इस तरह सिवान और मुंगेर जिले में 97 फीसदी नये बने राशन कार्ड का वितरण कर दिया गया है। सहरसा और खगड़िया जिले में भी 96 फीसदी नये बने राशन कार्ड का वितरण कर दिया गया है। सहरसा में 77,498 नये राशन कार्ड बनाये गये हैं जिनमें से 74,419 राशन कार्ड का वितरण कर दिया गया है। वहीं खगड़िया में 33,687 नये राशन कार्ड बनाये गये हैं, जिनमें से 32,276 राशन कार्ड का वितरण कर दिया गया है।

समस्तीपुर, गोपालगंज, लखीसराय और रोहतास जिले में भी 95 फीसदी नये बने राशन कार्ड का वितरण कर दिया गया है। समस्तीपुर में नये बने 1,11,974 राशन कार्ड में से 1,06843 राशन कार्ड का वितरण कर दिया गया है। गोपालगंज में 55,617 में से 52,988 राशन कार्ड का वितरण कर दिया गया है। इसी तरह लखीसराय में 26,572 नये राशन कार्ड बनाये गये हैं जिनमें से 25,175 का वितरण कर दिया गया है। रोहतास जिले में भी नये बने 40,553 राशन कार्ड में से 38,369 राशन कार्ड का वितरण कर दिया गया है।
नवादा और सुपौल जिले में भी 93 फीसदी नये बने राशन कार्ड का वितरण कर दिया गया है। नवादा में नये बने 64,420 राशन कार्ड में से 60,162 का वितरण कर दिया गया है वहीं सुपौल में 59,140 नये राशन कार्ड बनाये गये हैं जिनमें से 54,780 का वितरण कर दिया गया है। किशनगंज में 90 फीसदी नये बने राशन कार्ड का वितरण कर दिया गया है। किशनगंज में 38,191 नये राशन कार्ड बनाये गये हैं, जिनमें से 34,212 राशन कार्ड का वितरण कर दिया गया है। इसी तरह दरभंगा, मधुबनी, पूर्वी चंपारण जिले में 88 फीसदी नये बने राशन कार्ड का वितरण कर दिया गया है। दरभंगा में नये बने 98,466 राशन कार्ड में से 86,939, मधुबनी में 1,12,623 में से 99,198 और पूर्वी चंपारण में 1,12,518 में से 98,897 राशन कार्ड का वितरण कर दिया गया है। इसी तरह बांका और मुजफ्फरपुर में भी 87 फीसदी नये बने राशन कार्ड का वितरण कर दिया गया है। बांका में 24,529 नये राशन कार्ड बनाये गये हैं जिनमें से 21,338 का वितरण कर दिया गया है। इसी तरह मुजफ्फरपुर में 1,40,949 राशन कार्ड बनाया गया है जिनमें से 1,22,296 का वितरण कर दिया गया है। जहानाबाद जिले में भी नये बने 22,290 राशन कार्ड में से 18,890 का वितरण कर दिया गया है जो 85 फीसदी है। शेखपुरा में भी 82 फीसदी नये बने राशन कार्ड का वितरण कर दिया गया है। शेखपुरा में 18,322 राशन कार्ड बनाये गये हैं जिनमें से 15,086 का वितरण कर दिया गया है।

इसी तरह अररिया, कैमूर और सारण में 81 फीसदी नये बने राशन कार्ड का वितरण कर दिया गया है। अररिया में 39,594 राशन कार्ड बनाये गये हैं जिनमें से 32,260 का वितरण कर दिया गया है। इसी तरह कैमूर में 19,433 में से 15,781 और सारण जिले में 59,362 राशन कार्ड में से 48,004 का वितरण कर दिया गया है। बेगूसराय और पूर्णिया जिले में भी 78 फीसदी राशन कार्ड का वितरण कर दिया गया है। बेगूसराय में नये बने 83,583 राशन कार्ड में से 65,415 और पूर्णिया में 62,063 में से 48,248 राशन कार्ड का वितरण कर दिया गया है। गया जिले में भी 76 फीसदी नये बने राशन कार्ड का वितरण कर दिया गया है। गया में 1,51,080 नया राशन कार्ड बनाया गया है जिनमें से 1,14,482 का वितरण कर दिया गया है। अरवल जिले में से 75 फीसदी नये बने राशन कार्ड का वितरण कर दिया गया है। अरवल में 10,425 बने राशन कार्ड में से 7,839 का वितरण कर दिया गया है। भागलपुर में भी 73 फीसदी नये बने राशन कार्ड का वितरण कर दिया गया है। भागलपुर में 1,02,582 राशन कार्ड बनाये गये हैं जिनमें से 74,963 का वितरण कर दिया गया है। इसी तरह वैशाली में 72 फीसदी नये बने राशन कार्ड का वितरण कर दिया गया है। वैशाली में 59,953 राशन कार्ड बनाये गये हैं जिनमें से 43,324 का वितरण कर दिया गया है। सीतामढ़ी में 53,009 राशन कार्ड में से 37,346, कटिहार में 69,226 में से 46,000 और पटना जिले में 1,79,459 में से 85,741 नये बने राशन कार्ड का वितरण कर दिया गया है।

गौरतलब है कि कोरोना के इस संक्रमण काल में जहां आम से लेकर खास की परेशनियां बढ़ी हैं, वहीं जरुरतमंद लोगों को राहत देने को लेकर बिहार सरकार लगातार काम कर रही है। जरुरतमंद परिवारों को राशन कार्ड मुहैया कराने को सरकार ने प्राथमिकता में सबसे उपर रखा है ताकि आपदा की इस घड़ी में जन वितरण प्रणाली के अंतर्गत उन्हें मुफ्त में अनाज तो मिले ही इसके साथ ही सरकार की सभी योजनाओं का लाभ उन परिवारों को मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *