अश्लील और धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाले गीतों पर रोक लगाए सरकार- RLSP
पटना (जागता हिंदुस्तान) राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) ने अश्लील और धार्मिक भावना को चोट पहुंचाने वाले गीतों पर चिंता जताते हुए ऐसे गीतों पर फौरन पाबंदी लगाने की मांग की है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता फजल इमाम मल्लिक ने कहा है कि लोकगीत या भोजपुरी के नाम पर अश्लील गीत परोसे जा रहे हैं जिससे समाज का बड़ा तबका प्रभावित होता है. खास कर ऐसे गली-मुहल्ले में बजते ऐसे गीतों से महिलाओं और लड़कियों को परेशानी होती है.
मल्लिक ने कहा कि स्कूल-कालेज जाते हुए या दूसरे कामों से घरों से बाहर निकलने वाली लड़कियों और महिलाएं ऐसे भद्दे और अश्लील गीत सुन कर असहज हो जाती हैं और समाज पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है.
उन्होंने कहा कि इसी तरह इन दिनों धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले गीत भी बजा कर माहौल में तनाव पैदा किया जा रहा है. हाल के दिनों में कई ऐसी घटनाएं सामने आईं हैं जिनमें इस तरह के अश्लील भोजपुरी या धार्मिक गीतों की वजह से तनाव पनपा है और बात दंगे-फसाद तक पहुंच गई है.
रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव ने न सिर्फ ऐसे गीतों पर पाबंदी लगाने की मांग की है बल्कि ऐसे गीत लिखने वाले, संगीत देने वाले, गायकों और संगीत कंपनियों के खिलाफ अशांति फैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग भी की है.