असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए सरकार करे वैकल्पिक व्यवस्था- पप्पू यादव
पटना (जागता हिंदुस्तान) जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद पप्पू यादव ने बिहार सरकार के असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए देश में संपूर्ण लॉकडाउन है, जिससे असंगठित क्षेत्र के प्रवासी मजदूरों और गरीबों के बीच खद्यान संकट उत्पन्न हो गया। आलम यह है कि जिनके पास राशन कार्ड है उन्हें भी अभी तक राशन नहीं मिला हैं।
पप्पू यादव ने कहा कि बिहार की आबादी 12 करोड़ है और उसमें सिर्फ 18 लाख लोगों के पास ही राशन कार्ड है। कई राशन कार्ड ऐसे भी हैं, जो अभी तक आधार से लिंक हैं। बड़ी संख्या में मजदूरों के पास राशन कार्ड नहीं हैं । हमारी मांग है की सरकार सभी मजदूरों के लिए राशन की व्यवस्था करे।
पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश सरकार का प्रदेश और यहां के मजदूरों से कोई सरोकार नहीं है। बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग ने 22 मार्च के एक टोल फ्री नंबर (18003456138) जारी किया, जो हमेशा बंद ही आता है। हमारी मांग है कि सरकार मजदूरों के लिए लौकडाउन में राशन के साथ उन्हें आर्थिक मदद भी करे ।