Politics

घर वापस आ रहे श्रमिकों के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार नहीं करे सरकार- जगदानंद सिंह

पटना (जागता हिंदुस्तान) श्रमिक स्पेशल ट्रेन से घर वापस आ रहे मजदूरों के साथ सरकार के व्यवहार को लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने बड़ा आरोप लगाया है।

इस संबंध में राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा है कि कि स्पेशल ट्रेनों से अपने घर वापस आ रहे श्रमिकों के साथ सरकार दोयम दर्जे का व्यवहार कर रही है। इन श्रमिकों की प्रताड़ना वहीं से शुरू हो जाती है जहाँ से वे चलते हैं। रास्ते मे इन्हें न सही ढंग से खाना दिया जाता है और न सही व्यवहार किया जाता है। गंतव्य पर पहुंचने के बाद भी इनकी प्रताड़ना कम नहीं होती । कोरांटाइन सेन्टरों पर भी उनके साथ दोयम दर्जे का व्यवहार किया जाता है

राजद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ट्रेनों में मजदूरों को खाने के नाम पर जो फूला हुआ चूड़ा दिया जा रहा है , उससे से भी दुर्गंध आ रहा है। पिछले कई सप्ताह से जिन्हें भर पेट भोजन नहीं मिला हो और ट्रेन में भी यदि वे भूखे रह कर घर लौटेंगे तो स्वाभाविक रूप से उनके रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी आएगी, जिसकी वजह से उनमें कोरोना वायरस से संक्रमित होने का खतरा काफी बढ़ जायेगा । इससे संक्रमण के प्रसार को रोक पाना मुश्किल होगा।

जगदानंद सिंह ने मांग करते हुए कहा कि स्पेशल ट्रेनों से अपने घर लौट रहे श्रमिकों के लिए भोजन की बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए । सरकार को सभी श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में एक यैसे पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त करना चाहिए जो श्रमिकों को दिये जाने वाले खाने की गुणवत्ता की निगरानी करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *