Politics

Lockdown- कालाबाजारी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करे सरकार- तेजस्वी यादव

पटना (जागता हिंदुस्तान) नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार के हर ज़िले से खाद्य पदार्थों तथा अन्य अति आवश्यक वस्तुओं व दवाओं की क़ीमतों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी तथा कालाबाज़ारी की शिकायत मिल रही है। सभी से आग्रह है कृपया संकट के समय एक दूसरे के सहायक बने। सरकार और प्रशासन से अनुरोध है की तुरंत कारवाई कर इसे नियंत्रित करे।

इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि साथ ही बिहार सरकार से विनती करता हूँ कि दिल्ली- NCR में फँसे बिहारवासियों को गृह मंत्रालय के सहयोग से बिहार निवास/बिहार भवन या अन्य जगह रहने का अविलंब इंतज़ाम करें।

उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों और दूसरे माध्यमों से देश के हर कोने में फँसे ऐसे बिहारियों की खबरें आ रही है। लोग सोशल मीडिया पर भी वीडीओ बनाकर अपील कर रहे है। आपसे आग्रह है कि ऐसे लोगों के लिए एक Helpline शुरू कर संबंधित राज्य सरकारों से उनके सकुशल ठहरने तथा बिहार लाने की उचित व्यवस्था करे।

गौरतलब है कि ‘जागता हिंदुस्तान’ भी अपने पाठकों से अपील करता है कि अपनी और देशवासियों की सुरक्षा के लिए कोरोना महामारी को लेकर सरकार द्वारा दिए जा रहे हैं निर्देशों का गंभीरता से पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *