Politics

पूर्णिया : लॉकडाउन की अवधि के 3 महीने का बिजली बिल माफ करे सरकार- AAP

पूर्णिया (जागता हिंदुस्तान) आम आदमी पार्टी के जिला प्रवक्ता राम कृष्ण रमन ने प्रेस विज्ञप्ती जारी कर बिहार सरकार से लाॅकडाॅउन की अवधि के तीन महीने का बिजली बिल माफ करने का मांग की है। जिला प्रवक्ता ने कहा कि लॉकडाउन से लोगों का व्यापार ठप पड़ा था और इस वजह से उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। अतः बिहार सरकार को लाॅकडाॅउन अवधि के तीन महीने का बिल माफ कर देना चाहिए।

वहीं, आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नियाज अहमद ने कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार की बिजली कंपनियों को बेलआउट पैकेज दिया है, जिसका सीधा लाभ बिहार के बिजली उपभोक्ताओं को मिलना चाहिए तथा बिहार के सभी बिजली उपभोक्ताओं का तीन महीने का बिजली बिल माफ होना चाहिए।

उन्होंने पूर्णियाँ के सभी सामाजिक संगठनों एवं राजनीतिक दलों का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने तीन महीने का बिजली बिल माफ कराने के लिए अभियान छेड़ रखा है तथा विधुत अधीक्षण अभियंता (पूर्णियाँ) के समाजिक एवं राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार कि घटनाओं की भी निंदा की।

प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि पिछले तीन माहीनों से पूरा बिहार कोरोना महामारी से जूझ रहा है, लोगों के रोजगार छिन गए हैं, रोजी-रोटी के सारे साधन ठप पड़ गए हैं, हजारों की संख्या में लोग बेघर हो गए हैं और यही नहीं लाखों की संख्या में लोगों को भुखमरी का शिकार होना पड़ रहा है। इसके बावजूद प्रदेश की सरकार कोई सुध नहीं ले रही है और राज्य की जनता में त्राहीमाम है ।

नियाज अहमद ने कहा कि कोरोना के कारण छोटे उद्योग और फैक्ट्रियां बंद पड़े हैं, निर्माण गतिविधि लगभग ठप हैं। गरीब किसान और निम्मन मध्यम वर्ग के लोगों कि आय का जरिया बंद हो गया है, ऐसे में वे लोग बिजली बिल का भुगतान कहां से करेंगे?

संकट के इस घड़ी में, बिजली बिल की करंट से बिहार की जनता को बचांए और मानवता के आधार पर राज्य भर में चल रहे जितने भी बिजली आधारित उद्योग हैं, कमर्शियल बिल्डिंग है उनके 23 मार्च से 31जुलाई तक का मीटर रेंट सहित बिजली बिल को राज्य सरकार माफ करे।
अन्यथा आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में बिजली बिल के खिलाफ आंदोलन करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *