आंधी-बारिश से किसानों को हुए नुकसान का क्षतिपूर्ति मुआवज़ा दे सरकार- विनोद झा
पटना (जागता हिंदुस्तान) बीते दिनों अचानक आई आंधी और बारिश के कारण फसलों को हुए नुकसान को लेकर बिहार राज्य किसान सभा ने सरकार से क्षतिपूर्ति मुआवजे की मांग की है।
इस संबंध में सभा के राज्य महासचिव विनोद कुमार झा ने कहा कि 14 अप्रैल को देर रात आई आँधी, बारिश और ओलावृष्टि से राज्य के विभिन्न हिस्सों में मक्का, गेहूँ, आम, लीची की बड़े पैमाने पर बर्बादी हुई है। लॉकडाउन के चलते समय पर कटनी एवं तैयारी नहीं होने से खेतों में लगे तथा दौनी के लिए खलिहानों में रखे गेहूँ तथा उत्तर बिहार में जहाँ मक्का की खेती होती है वहाँ आँधी-तूफ़ान से काफ़ी नुक़सान हुआ है।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहे किसानों पर यह प्राकृतिक आपदा की लगातार मार बड़ा कुठाराघात है। इससे किसानों का कमर टूट चुका है।
विनोद कुमार झा ने कहा कि बिहार राज्य किसान काउंसिल (बिहार राज्य किसान सभा) (जमाल रोड) सरकार से यह माँग करता है कि आँधी-बारिश से मक्का, गेहूँ, आम, लीची की हुई नुक़सान का आकलन कर पीड़ित किसानों को क्षतिपूर्ति मुआवज़ा सुनिश्चित किया जाए।