‘वर्चुअल’ रैली के ढोंग से ‘एक्चुअल’ सच्चाई को छिपाना चाहती है सरकार- तेजस्वी
पटना (जागता हिंदुस्तान) बिहार विधानसभा चुनाव का शंखनाद करते हुए प्रदेश भाजपा द्वारा पहले 9 जून और फिर 7 जून को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बिहार में वर्चुअल रैली को लेकर सियासत तेज होने लगी है। इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष जैसी यादव ने एक बार फिर अमित शाह की वर्चुअल रैली पर निशाना साधा है।
तेजस्वी यादव ने कहा है कि सरकार ‘वर्चुअल रैली’ के ढोंग से जमीन की ‘एक्चुअल’ सच्चाई को छिपाना चाहती है। उन्होंने कहा कि इस विपदा में सरकार ने किसान, मज़दूर और भूखे की थाली खाली रखी है। इसलिए इनकी असंवेदनहीनता के प्रतिकार में 7 जून को हम ‘ गरीब अधिकार दिवस’ मनाएंगे और थाली-कटोरा बजा के सरकार को जगाने का काम करेंगे।
इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार केंद्रीय सरकार पर जमकर निशाना साधा है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हम लोगों को गरीबों की चिंता है, जो भूखे हैं उनके पेट भरने की चिंता है, जो सड़कों पर पैदल चल रहे हैं उन्हें घर पहुंचाने की चिंता है।
नौजवान बेरोजगार हो रहे हैं, किसान तबाह हो रहे हैं लेकिन भाजपा के लोग, चाहे वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हों, सबको अपनी चिंता है, अपनी सत्ता की भूख मिटाने की चिंता है।