अवसरवादियों का जमावड़ा थी महारैली- राजीव रंजन
पटना (जागता हिंदुस्तान) गाँधी मैदान में विभिन्न दलों द्वारा आयोजित महारैली को अवसरवादियों का जमावड़ा बताते हुए भाजपा प्रवक्ता व पूर्व विधायक राजीव रंजन ने कहा “ आज गाँधी मैदान में आयोजित तथाकथित महारैली जनता का ध्यान खींचने में पूरी तरह विफल रही. उल्टे टुकड़े-टुकड़े गैंग को आज तक अंदर ही अंदर समर्थन देने वाले कई चेहरे इस रैली से जरुर बेनकाब हो गये हैं. इस रैली में चुन-चुन कर वही लोग बुलाये गये थे, जो अपने देश और समाज विरोधी एजेंडे के लिए पूरे देश भर में कुख्यात हैं. दिल्ली में लोगों को भड़काने में भी इनकी भूमिका जगजाहिर है. यह वही चेहरे हैं जिन्होंने सीएए के मुद्दे पर समाज में जहर घोलने में काफी अहम भूमिका निभाई है. देश के टुकड़े-टुकड़े करने का ख्वाब देखने वाले यह लोग जानबुझ कर ऐसे-ऐसे बयान देते रहते हैं जिससे देश और बहुसंख्यक समाज बदनाम हो और अल्पसंख्यक समाज भड़क जाए.
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि एकतरफ़ा बयानबाजी करने वाले इन बयानवीरों को कभी भी कश्मीरी पंडितों का दर्द नहीं दिखाई पड़ता लेकिन रोहिंगिया और बंगलादेशियों के लिए इनका दिल चाक हो जाता है. आज की रैली में भी इनका यही दर्द छलक कर बाहर आ रहा था. बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह राजनीतिक गिद्ध अब बिहार में मंडराने लगे हैं. आने वाले समय में यह निश्चित ही अपने फायदे के लिए बिहार का माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेंगे. बहरहाल यह लोग जान लें कि बिहार वह राज्य है जो अच्छे-अच्छों को पानी पिला चुका है. इनके खुद के नेता पिछले लोस चुनाव में बेगुसराय में जनता का मूड देख चुके हैं. इस चुनाव में भी यह न तीन में रहेंगे, न तेरह में.”
राजीव रंजन ने कहा “ राजनीतिक प्रतिद्वंदिता के बावजूद बिहार के कुछ नेताओं को इनके साथ मंच साझा करते देखना दुखद है. हालांकि सब लोग जानते हैं कि इन नेताओं के पास कोई विचारधारा नहीं है और यह पक्के अवसरवादी हैं. लेकिन इसके बावजूद देश के टुकड़े करने का ख्वाब देखने वालों के सामने इन्हें सरेंडर करते देखना, इनके गिरे मनोबल को दिखाता है. यह लोग जान लें कि टुकड़े गैंग खुद तो डूबेगा ही लेकिन इन्हें भी साथ ले डूबेगा.”