CORONA पर गंभीर नहीं हैं मंगल पांडे, CM नीतीश करें बर्खास्त- तेजस्वी
पटना (जागता हिंदुस्तान) कोरोना वायरस को लेकर नीतीश सरकार द्वारा बिहार विधानमंडल के बजट सत्र को स्थगित करने के अलावा सभी स्कूल- कॉलेज, सिनेमा हॉल समेत अन्य भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों पर रोक लगाए जाने के बीच स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के रोहतास में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ यह कार्यक्रम में नजर आने के बाद विपक्ष हमलावर है।
इस मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे समेत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा है कि स्वास्थ्य मंत्री कोरोना को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। सरकार द्वारा दिशा निर्देश जारी करने के बावजूद मंगल पांडे पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होते हैं तो वहीं कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में वह मोबाइल पर टिक टॉक देख रहे होते हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा कि वह विपक्ष की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मंगल पांडे के इस्तीफे की मांग करते हैं। तेजस्वी ने कहा कि चमकी बुखार के समय भी स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे गंभीर नजर नहीं आए और उस समय भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका इस्तीफा नहीं लिया। नेता प्रतिपक्ष ने सवाल उठाया कि आखिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को किस बात का डर है कि वह मंगल पांडे से इस्तीफा नहीं मांगते।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री की यह जिम्मेदारी है कि वह सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें और दूसरों से भी करवाए। तेजस्वी यादव ने कहा कि जो भी मंत्री गंभीर नहीं है, सरकार को उनका इस्तीफा लेना चाहिए।