Social

हितार्थ फाउंडेशन ने शुरू किया महिला प्रशिक्षण केंद्र, बोले विधायक अरुण सिन्हा- बेटियां स्वावलंबी बनेंगी तभी खत्म होगा भेद-भाव

पटना (जागता हिंदुस्तान) महिला सशक्तिकरण को लेकर पिछले एक दशक से ज्यादा समय से कार्य कर रहे हितार्थ फाउंडेशन पटना ने कोरोना महामारी के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रही महिलाओं को रोजगार देने के क्षेत्र में एक बड़ी पहल की है। फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे महिला स्वावलंबन अभियान के तहत गुरुवार को महेंद्रु के वार्ड संख्या मैं महिला सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में उद्घाटनकर्ता के तौर पर कुम्हरार के भाजपा विधायक अरुण कुमार सिन्हा शामिल हुए।

इस अवसर पर विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने हितार्थ फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे महिला स्वावलंबन अभियान की सराहना करते हुए कहा कि यह एक बेहतरीन पहल है। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के नाम पर केवल महिलाओं का उत्पीड़न बंद कर उन्हें घर के कामकाज में लगाए रखना ही नहीं है बल्कि जब महिलाएं आर्थिक रूप से भी घर की मदद करने लगेंगी तभी महिला और पुरुष समान कहलाएंगे। भाजपा विधायक ने कहा कि आमतौर से लोग बेटियों को पराया धन कहते हैं जबकि बेटे अपना धन कहलाते हैं। लेकिन जब बेटियां ससुराल जाएंगी और घर के कामकाज में सहयोग के साथ ही आर्थिक सहयोग भी करेंगी तो उन्हें केवल समानता ही नहीं बल्कि उनका तो उन्हें केवल समानता ही नहीं बल्कि उनका स्तर तो उन्हें केवल समानता ही नहीं बल्कि उनका स्तर तो उन्हें केवल समानता ही नहीं बल्कि उनका स्तर और ऊंचा तो तो उन्हें केवल समानता ही नहीं बल्कि उनका स्तर और ऊंचा हो जाएगा। विधायक ने कहा कि हितार्थ फाउंडेशन ने भले ही अभी एक छोटी सी शुरुआत की है लेकिन महिलाओं द्वारा दिया जाने वाला यह प्रशिक्षण आगे चलकर महिला सशक्तिकरण क्षेत्र में एक आंदोलन के रूप में सामने आएगा।

वहीं, हितार्थ फाउंडेशन के सचिव जितेंद्र कुमार ने बताया कि शुरुआत में यहां शुरू किए गए प्रशिक्षण केंद्र में 20 महिलाओं का चयन किया गया है। प्रशिक्षण के बाद इनमें से कुछ महिलाओं को सिलाई के काम में लगाया जाएगा जबकि कुछ यहां का प्रबंधन देखेंगे और कुछ महिलाएं उत्पाद को बाजार में पहुंचाने के लिए मार्केटिंग का काम भी देखेंगी। उन्होंने कहा कि आज वार्ड संख्या 49 स्थित कमला देवी स्थान के पास शारदा निवास में प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया है। इसके बाद फाउंडेशन द्वारा अन्य वार्डों में भी इसी तरह का प्रशिक्षण केंद्र शुरू किया जाएगा। जितेंद्र कुमार ने बताया कि उनकी संस्था हितार्थ फाउंडेशन साल 2008 से महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में काम कर रही है।

इस अवसर पर हितार्थ फाउंडेशन के निदेशक अशोक कुमार, प्रशिक्षण केंद्र की संचालिका फुलवंती बहन, केंद्र की समन्वयक स्नेहा वर्मा, स्थानीय दलित नेता मुन्ना राउत और युवा नेता आदित्य सिंह मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *