BJP कार्यालय में होली गीत ‘रंग दे’ का हुआ विमोचन
पटना (जागता हिंदुस्तान) होली को लेकर देश प्रदेश में मस्ती और उल्लास का माहौल है। हर कोई अपने अपने तरीके से होली की तैयारी में जुटा है। इसी क्रम में भाजपा प्रदेश कार्यालय में पार्टी के कला संस्कृति प्रकोष्ठ एवं अलगोल फिल्म्स द्वारा तैयार किया गया होली गीत रंग दे का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में बिहार सरकार के कृषि, मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री डॉ. प्रेम कुमार और कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार शामिल हुए।
इस अवसर पर कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि होली विशेष रूप से प्रेम और सौहार्द के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि देश में जो माहौल बनाने की कोशिश की गई उसको देखते हुए मैं सभी देशवासियों से अपील करता हूं कि आप इस शानदार जानदार प्रेम से सराबोर गीत को सुनें, देखें और होली मनाएं।
वहीं कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि एक तरफ जहां इस देश में विपक्षी पार्टियां झूठ बोलकर भ्रम फैलाकर देशों को सांप्रदायिकता की आग में झोंकने का काम कर रही है वहीं दूसरी ओर हमारा कला विभाग लोगों से प्रेम में डूबकर भाईचारा कायम रखते हुए बेहतरीन गीत को सुनते हुए होली मनाने के लिए आग्रह कर रहा है।
इस अवसर पर गाने के निर्माता और संगीतकार अजय जायसवाल, अभिनेता और गायकार ऐश्वर्या निगम तथा दीपावली सहाय, गीत के सह निर्माता पीयूष जायसवाल, गीत के निर्देशक और एडिटर स्वप्नील जयसवाल और उनके साथ साउथ और भोजपुरी के मशहूर कलाकार पंकज केसरी मौजूद रहे। गीत के बोल राशि महेश्वरी ने लिखे हैं।
इस अवसर पर कला संस्कृति प्रकोष्ठ के संयोजक वरुण कुमार सिंह, प्रदेश सह संयोजक आनंद पाठक, कला संस्कृति प्रकोष्ठ की प्रभारी और प्रदेश मंत्री अमृता भूषण राठौर, कला मंच के पूर्व अध्यक्ष आनंद मिश्रा, प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश कुमार सिंह, पंकज सिंह, राजीव रंजन, अशोक भट्ट, शैलेश महाजन, नीरज दुबे, नीरज झा, सतीश कुमार, आनंद कुमार, पुरुषोत्तम सिंह, मनीष चंद्रेश, अक्षत प्रियेश समेत प्रदेश के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।