RJD छोड़ JAP में शामिल हुए सैकड़ों कार्यकर्ता, पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव ने दिलाई सदस्यता
पटना (जागता हिंदुस्तान) जिले के मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र में सैकडों राजद कार्यकर्ताओं ने जन अधिकार पार्टी जॉइन की. मंदिरी स्थित जाप कार्यालय में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई ।
इस अवसर पर पप्पू यादव ने कहा कि जाप की नीतियों और कार्यक्रमों से प्रभावित होकर लोग हमसे जुड़ रहे हैं। इनलोंगो को जुड़ने से जाप को मजबूती मिलेगी।
जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू ने बताया कि मसौढ़ी विधानसभा से राजद नेता रंजीत कुमार यादव, विपिन कुमार, नागेंद्र यादव, वरुण कुमार यादव, मनु कुमार, विनोद यादव, रजनीश कुमार, राजकुमार प्रसाद, मोहम्मद मुजफ्फर अली, उदयगिरी, कवि कुमार रविंद्र कुमार, अविनाश कुमार धीरेंद्र यादव राहुल कुमार सहित कई लोग जाप में शामिल हुए ।