Politics

बिहार को बचाने के लिए सभी दलों से करेंगे संपर्क, लेकिन नहीं बनेंगे खाद- पप्पू यादव

पटना (जागता हिंदुस्तान) बिहार को बचाने के लिए जाप ही एक मात्र विकल्प हैं। जाप कार्यालय में प्रद्रेश कार्यकारणी की बैठक के बाद आयोजित हुए प्रेस कांफ्रेंस में पप्पू यादव ने आगामी चुनाव को लेकर पार्टी के रणनीति को साफ करते हुए बताया की बिहार को बचाने के लिए जाप लड़ाई लड़ रही हैं। साथ ही कहा की बिहार के विकास में उनकी पार्टी एक मजबूत विपक्ष की अहम भूमिका निभाते आई है। बिहार की जनता का भरोसा है जन अधिकार पार्टी।पप्पू यादव ने कहा कि हमारा सपना बिहार को पलायन मुक्त , बलात्कार मुक्त और क्राइम मुक्त बनाने का हैं।

बिहार चुनाव पर अपनी बात रखते हुए पप्पू यादव ने कहा कि हमारी पार्टी बिहार के सभी सीटों पर तैयारी कर रही हैं। गठबंधन की हालात में भी जन अधिकार पार्टी कम से कम 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पप्पू यादव ने यह साफ कर दिया कि बिहार में डिजिटल और वर्चुअल चुनाव नहीं हो सकता । कार्यकारणी बैठक में लिए गए फैसले के बारे में बताते हुए पप्पू यादव ने कहा की पार्टी ने एक कमिटी का गठन किया है । यह कमिटी अन्य दलो के साथ एक मजबूत विकल्प बनाने को लेकर बात करेगी, लेकिन 40 सीट से कम पर समझौता नहीं होगा। हम केवल खाद नहीं बनेंगे।

प्रदेश कार्यकारणी की बैठक में रघुपति सिंह प्रेमचंद सिंह, राजेश रंजन पप्पू, अखलाक अहमद, अजय बुलगानी, मंजय लाल राय, टिका खान, राघवेन्द्र सिंह कुशवाहा, नागेंद्र सिंह त्यागी, बबन यादव, अवधेश लालू, विशाल कुमार, राजू दानवीर, आभा जी सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *