बिहार का बहुचर्चित कोरोना मॉडल बाक़ी देश अपना लें तो एक सेकंड में कोरोना वायरस ख़त्म हो जाएगा- राबड़ी देवी
पटना (जागता हिंदुस्तान) बिहार समेत देशभर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले और बिहार में कोरोना जांच की सुस्त रफ्तारी पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने नीतीश सरकार पर बड़ा निशाना साधा है। बिहार में कोरोना संक्रमण के सरकारी आंकड़े पर तंज कसते हुए राबड़ी देवी ने ट्विटर पर लिखा, “बिहार का बहुचर्चित कोरोना मॉडल विश्व के बाक़ी देश अपना ले तो एक सेकंड में कोरोना वायरस ख़त्म हो जाएगा।
उन्होंने आगे लिखा, ”ना कोई कोरोना जाँच, ना कोई मामला। ना वेंटिलेटर और ना हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर की चिंता और ऊपर से सबसे कम केस का ख़िताब। कोई मरता है तो बोल दो, दूसरी बीमारी से मरा है। सिम्पल…”
बता दें कि दूसरे राज्यों की तुलना में बिहार में कोरोना संक्रमण के कम मामले सामने आने के सरकारी दावों पर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है। विरोधी दल इस मामले को सरकार द्वारा कम जांच कराने की नीति करार देते हुए सरकारी व्यवस्था को इसका जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।