अगर देश पर गर्व है तो, शर्म भी आनी चाहिए- योगेंद्र यादव
पटना (जागता हिंदुस्तान) देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पटना पहुंचे प्रसिद्ध चुनाव विश्लेषक व राजनीतिज्ञ योगेंद्र यादव ने देश के हालात को लेकर वर्तमान सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सीएए, एनआरसी और एनपीआर के मुद्दे को लेकर देश भर में हो रहे विरोध प्रदर्शन को भाजपा-आरएसएस समर्थकों द्वारा देश विरोधी करार देने के मामले को लेकर कड़ी टिप्पणी की है।
उन्होंने कहा कि हम अपने घरों पर गर्व करते हैं लेकिन अगर हम किसी दिन अपने दोस्तों को अपने घर ले जाते हैं और उस दिन हमारा घर बेहद गंदा होता है तो हमें शर्म आने लगती है। योगेंद्र यादव ने कहा कि अगर उस दिन हमें शर्म नहीं आती तो इसका मतलब कि हमें गर्व भी नहीं है। इसी संदर्भ को योगेंद्र यादव ने देश के वर्तमान हालात से जोड़ते हुए कहा कि आज देश में जो हालात है उसे देखकर मुझे शर्म आती है। उन्होंने कहा कि घर और शर्म का रिश्ता होता है। जिस चीज पर हमें गर्व होता है अगर वह घटिया हो जाती है तो हमें शर्म आती है और हमें शर्म आनी भी चाहिए।
योगेंद्र यादव ने कहा कि आज जो कुछ देश में हो रहा है उसे देखकर मुझे शर्म आती है और मेरा सिर झुक जाता है। उन्होंने कहा कि आज के हालात को देखकर जिसे शर्म नहीं आती वह किस बात का भारतीय है। उसे किस बात का गर्व है। घर में कूड़ा पड़ा है और आपको शर्म नहीं आती तो किस बात का देश पर गर्व है? इसके साथ ही उन्होंने देश में हिंदुस्तान-पाकिस्तान और हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करने वाले नेताओं को भी जमकर खरी-खोटी सुनाई।