Fashion

ILFH Chapter-4 : मिनी मॉडल लाडो बानी पटेल ब्रांड फ्रेश “पटना से है लाडो” समेत दो अवार्ड से सम्मानित

न्यूज़ डेस्क (जागता हिंदुस्तान) बिहार के हर दिल अजीज चाइल्ड आर्टिस्ट व मिनी मॉडल लाडो बानी पटेल ने एक बार फिर देशभर में बिहार और उसकी राजधानी पटना का नाम रोशन किया है। दरअसल पिंक सिटी जयपुर में आयोजित इंडिया लिटिल फैशन हन्टर्स चैप्टर-4 में लाडो बानी पटेल को एक नहीं बल्कि दो-दो अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

रैंप पर वॉक करते हुए लाडो बानी पटेल

पहला अवार्ड पब्लिक लोगों ने पसंद किया, लाडो को चुना और वोटिंग किया। लाडो ने अपनी नटखट अदाओं से सबको दीवाना बनाया और दिखाया कि बिहार के बच्चे में कितने टैलेंट होता है। बिहार से एकलौती लाडो ने जयपुर में दिल जीता सबका और सब के मुंह से एक बात ही निकली शाबाश लाडो! रॉकस्टार हो आप। फैशन डिजाइनर ड्रेसेस पहनकर सारे बच्चों ने रैंप पर कैट वॉक किया पर अलग अंदाज में लाडो ने अपने जलवे दिखाए। फैशन शो में डिजाइनर ड्रेसेस का कलेक्शन सीमा चौहान, अनुष्का गुर्जर द्वारा रॉकस्टार थीम डिजाइन ने प्रेजेंट किया है। सृजन चौधरी बुटीक नेम ब्रांड (nurvi) ने अपने हाथों से लाडो को ड्रेस पहनायी और उनको इतना प्यार हुआ कि लाडो को अपनी बनाई हुई ड्रेस गिफ्ट कर दी। वाकई लाडो ने जयपुर में सबका दिल जीत लिया। काफी फैंस भी बनाएं और काफी लोगों ने साथ में सेल्फी भी लिया।

खास बात ये भी रही कि अवार्ड पाकर लाडो बहुत खुश नजर आई और उसे जयपुर भी बहुत पसंद आया। लाडो ने कहा, ‘पहली बार जयपुर आयी हूं और मुझे जयपुर बहुत अच्छा लगा, नमस्ते आप सबको जयपुर, राधे-राधे’ स्टेज पर सबका मन मोह लिया।

वहीं, आईएलएफएच चैप्टर -4 के डायरेक्टर अनूप चौधरी ने कहा कि बिहार की बेटी लाडो बानी पटेल में वाकई बहुत टैलेंट है और अपने अंदाज से सबका मन मोह लिया। इनकी तरक्की आसमान छूएगी एक दिन बिहार समेत भारत और हम सब का नाम रौशन करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *