Politics

कोरोना से लड़ने में विकसित देशों से मीलों आगे है भारत- राजीव रंजन

नालन्दा (जागता हिंदुस्तान) प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा “ पूरे विश्व भर में फैले कोरोना संक्रमण के बीच प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज उम्मीद की किरण बन कर उभरा है. लोगों को यह आश्चर्य हो रहा है कि इतनी बड़ी और सघन जनसंख्या के बावजूद भारत में अन्य मुल्कों की तरह इसका फैलाव क्यों नही हो रहा है. इसका एकमात्र जवाब प्रधानमन्त्री जी की दूरदर्शिता, निर्भय होकर लिए गये फैसले और जनता का उन्हें मिल रहा अपार जनसमर्थन है. हमने दुनिया को यह दिखा दिया है कि अगर इरादे मजबूत हों तो, संसाधनों की कमी मायने नहीं रखती. आपसी एकजुटता के साथ किसी भी आपदा से सफलतापूर्वक निपटा जा सकता है.”

आंकड़े देते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा “ इस बीमारी से अब तक दुनियाभर में 29.82 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के समय रहते किये गये उपायों के कारण भारत में अभी भी इसका प्रसार काफी धीमा है.

आंकड़ों के मुताबिक भारत में इस बीमारी से संक्रमित होने वालों की संख्या जहाँ 27,758 है, वहीं अमेरिका और अन्य देशों में यह आंकड़ा कई गुणा ज्यादा है. हालिया आंकड़ो के अनुसार अमेरिका में संक्रमितों की संख्या फ़िलहाल 9.80 लाख से अधिक पहुँच चुकी है, वहीं स्पेन में यह दर सवा दो लाख के पार जा चुकी है. इटली में अभी तक 1.97 लाख से अधिक लोग कोरोना का शिकार बन चुके हैं, जबकि जर्मनी में यह आंकड़ा 1.50 लाख के पार जा चुका है.

उन्होंने कहा कि वास्तव में प्रधानमन्त्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने इस बीमारी से लड़ने में जैसी तत्परता दिखाई है वह दुनिया के बाकी मुल्क नही दिखा पा रहे हैं. इसी तरह भारत के लोगों ने इस बीमारी के प्रति जैसी एकजुटता का प्रदर्शन किया है वह खुद दुनिया के मुल्कों के लिए एक मिसाल बन चुकी है. आज जरूरत इस सिलसिले को जारी रखने की है, तभी हम इस लड़ाई को सफलतापूर्वक जीत सकते हैं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *