TRENDING

शर्मनाक : बरेली में मजदूरों के साथ अमानवीय व्यवहार, जिला प्रशासन ने ऐसे किया सैनिटाइज

पटना (जागता हिंदुस्तान) कोरोना महामारी को लेकर देशभर में हुए लॉक डाउन के बाद बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर यूपी और बिहार अपने घर लौट रहे हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के बरेली में भी बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर दूसरे शहरों और राज्यों से अपने घर लौटे। अफसोस की बात यह है कि बरेली लौटने पर प्रवासी मजदूरों के साथ जिला प्रशासन ने बेहद अमानवीय बर्ताव किया है। जिला प्रशासन द्वारा सभी मजदूरों और उनके परिवारों को शहर में प्रवेश करने से पहले सड़कों पर बिठाकर सामूहिक रूप से उन पर कीटनाशक दवा का छिड़काव कर उन्हें सैनिटाइज किया गया। मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली, हरियाणा, नोएडा से आए सैकड़ों मजदूरों और उनके परिवार की महिलाओं और बच्चों को शहर में प्रवेश से पहले उन्हें जमीन पर बैठाकर उनके ऊपर डिसइंफेक्ट दवाई का छिड़काव किया गया। जिसके बाद बहुत सारे बच्चों ने अपनी आंखों में जलन की शिकायत की। शिकायत के बावजूद किसी को अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया।

वहीं इस अमानवीय घटना पर बरेली के जिलाधिकारी ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘इस वीडियो की पड़ताल की गई, प्रभावित लोगों का सीएमओ के निर्देशन में उपचार किया जा रहा है। बरेली नगर निगम एवं फायर ब्रिगेड की टीम को बसों को सैनेटाइज़ करने के निर्देश थे, पर अति सक्रियता के चलते उन्होंने ऐसा कर दिया। सम्बंधित के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।’

इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने इसकी निंदा की है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘देश में जारी जबर्दस्त लॉकडाउन के दौरान जनउपेक्षा व जुल्म-ज्यादती की अनेकों तस्वीरें मीडिया में आम हैं परन्तु प्रवासी मजदूरों पर यूपी के बरेली में कीटनााशक दवा का छिड़काव करके उन्हें दण्डित करना क्रूरता व अमानीवयता है जिसकी जितनी भी निन्दा की जाए कम है। सरकार तुरन्त ध्यान दे।

बसपा सुप्रीमो ने लिखा ‘बेहतर होता कि केन्द्र सरकार राज्यों का बॉर्डर सील करके हजारों प्रवासी मजदूरों के परिवारों को बेआसरा व बेसहारा भूखा-प्यासा छोड़ देने के बजाए दो-चार विशेष ट्रेनें चलाकर इन्हें इनके घर तक जाने की मजबूरी को थोड़ा आसान कर देती।’

गौरतलब है कि जिला प्रशासन के इस बर्ताव का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ट्विटर पर ‘बरेली’ ट्रेंड करने लगा है। इस मामले को लेकर लोगों में काफी नाराजगी भी नजर आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *