Politics

Lockdown : बिहारवासियों के कष्ट में साथ नहीं रहने का कष्ट है- लालू प्रसाद

पटना (जागता हिंदुस्तान) कोरोना महामारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में लॉक डाउन की घोषणा के बाद सभी राजनीतिक दल और नेता अपने अपने तरीके से इस महामारी से लड़ाई में आगे आ रहे हैं। इसी बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने लॉक डाउन को लेकर मुख्यमंत्री राहत कोष में ढाई लाख रुपए अंशदान का पार्टी को निर्देश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने बिहार की स्थिति को लेकर बेहद भावुक संदेश दिया भी दिया है।

राजद सुप्रीमो ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘ इस कठिन वक्त में बिहारवासियों के कष्ट में साथ नहीं रहने का कष्ट है। पार्टी के सभी विधायकगण, नेता प्रतिपक्ष, पदाधिकारी पूरी सक्रियता, सकारात्मकता और क्रियाशीलता के साथ हरसंभव राज्य सरकार की मदद कर रहे है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि, ‘पार्टी को 2,50000₹ मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान करने का निर्देश दिया है।’

बता दें कि इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने 1 माह का वेतन देने के साथ-साथ सरकार को यह प्रस्ताव भी दिया है कि अगर वह चाहे तो नेता प्रतिपक्ष के तौर पर आवंटित उनके आवास को कोरोना के लिए जांच केंद्र या अन्य रूप में इस्तेमाल कर सकती है।

गौरतलब है कि ‘जागता हिंदुस्तान’ भी अपने पाठकों से अपील करता है कि अपनी और देशवासियों की सुरक्षा के लिए कोरोना महामारी को लेकर सरकार द्वारा दिए जा रहे हैं निर्देशों का गंभीरता से पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *