मंत्री अशोक चौधरी के बचाव में आया जदयू, लालू प्रसाद को अपशब्द कहने वाला वीडियो बताया फर्जी
पटना (जागता हिंदुस्तान) बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी पर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को गाली देने का आरोप लगाने वाले वीडियो को युवा जदयू के प्रदेश प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह सेतु ने फर्जी बताया है। उन्होंने कहा है कि जो लोग जदयू नेता और राज्य सरकार के मंत्री पर इस प्रकार का आरोप लगा रहे हैं उनकी राजीनीतिक इमारत ही झूठ की बुनियाद पर खड़ी है।
युवा जदयू के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष और उनके अन्य सहयोगी, मंत्री अशोक चौधरी पर आरोप लगाकर ये साबित कर रहे हैं कि इनकी शिक्षा, दीक्षा और इनकी परवरिश सही परिवेश में नहीं हुई है।
सेतु ने कहा कि जिस पार्टी का नेता नौंवी पढ़ाई कर राजनीति करने मैदान में उतर गया हो, उससे और उम्मीद करना ही बेमानी है। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया है वह एडिटेड वीडियो है। तेजस्वी यादव के हर काम टेम्पर्ड होते हैं। वीडियो की तरह उनकी राजनीति भी धोखे की राजनीति है। जिसे राज्य की जनता भली भांति जानती है।
सेतु ने तेजस्वी यादव से कहा है कि उन्हें सोशल मीडिया पर फर्जी और एडिटेड वीडियो पोस्ट करने के लिए मंत्री अशोक चौधरी और जनता से सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए।