Politics

जदयू ने लालू प्रसाद को बताया ‘ठग्स ऑफ बिहार’, फिल्मी तर्ज पर जारी किया पोस्टर

पटना (जागता हिंदुस्तान) बिहार विधानसभा चुनाव का समय करीब आने के साथ ही राजनीतिक दलों के बीच पोस्टर वार जोरों पर है। इसी क्रम में जदयू ने राजद के ताजा पोस्टर के जवाब में नया पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर को राजधानी पटना का दिल कहे जाने वाले डाकबंगला चौराहे और आयकर गोलंबर पर मध्यरात्रि के बाद लगाया जाएगा। पोस्टर को बाकायदा फिल्मी तर्ज पर बनाया गया है। पोस्टर में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की तस्वीर के साथ उस पर ‘ठग्स ऑफ बिहार’ लिखा गया है। इसके साथ ही पोस्टर में लूट, अपहरण जैसे अपराधों के प्रतीकात्मक फोटो लगाकर लालू राबड़ी शासनकाल को भी निशाना बनाते हुए इसमें लिखा गया है कि जरा याद करो वह कहानी पुरानी। हालांकि पोस्टर में कहीं भी इसे जदयू की ओर से जारी किया गया नहीं दिखाया गया है बल्कि इसमें एक तरफ प्रस्तुतकर्ता के तौर पर लारा फिल्म लिखा गया है।

बता दें कि मंगलवार को ही राजद की ओर से एक पोस्टर जारी कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कुर्सी पुजारी बताते हुए लिखा गया है कि 2020 नीतीश कुमार फिनिश। इसी पोस्टर के जवाब में जदयू ने भी राजद पर पलटवार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *