Politics

राबड़ी देवी ने नीतीश सरकार को बोला बिकाऊ तो भड़का जदयू, कहा- आपके कमाऊ पुत्र कब लौटेंगे बिहार

पटना (जागता हिंदुस्तान) पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा बिहार सरकार को थकाऊ, उबाऊ व बिकाऊ कहने के बयान पर जदयू काफी भड़क गया है। इस मामले को लेकर पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा ने राबड़ी देवी पर पलटवार किया है।

अंजुम आरा ने कहा है कि लालू राबड़ी शासनकाल पर निशाना साधते हुए कहा है कि आप लोगों (लालू-राबड़ी) ने अपने 15 वर्षो के शासनकाल मे हत्या, लूट, अपहरण, डकैती एवं नरसंहार को बिहार का नसीब बना दिया था। बिहार की गरीब जनता का हक मारकर अरबों रू.की जमीन, मिट्टी एवं मॉल बनाया ,जिसके कारण बिहार की जनता ने आप लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया है।

जदयू प्रवक्ता ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि 28 वर्ष में अरबों रुपए की संपत्ति के मालिक प्रवासी नेता प्रतिपक्ष एवं आपके कमाऊ पुत्र की बौखलाहट, घबराहट एवं मर्यादा को हिंदुस्तान की पूरी जनता ने एक चैनल पर देखा है।

अंजुम आरा ने कहा कि बिहार सरकार, जनता की इकरार एवं बुलंद इकबाल वाली सरकार है। उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूर एवं छात्र बिहार वापस लौट रहे हैं, प्रवासी नेता प्रतिपक्ष कब बिहार लौट लौटेंगें, यह बताइए।

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने ट्वीट कर कहा है कि, “युवा तेजस्वी ने 15 वर्षों की थकाऊ,उबाऊ व बिकाऊ बिहार सरकार की नाकामियों को जनहित मे इतनी प्रखरता से उठाया है कि CM बौखला गए है।इनकी विफलता का आलम यह है कि NDA के वरिष्ठ नेताओं के अलावा प्रतिदिन 4-4 मंत्री,प्रवक्ता से असंसदीय गाली दिलवाते है लेकिन तेजस्वी से फिर भी नहीं लड़ पा रहे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *