Politics

राबड़ी देवी के बयान पर भड़का जदयू, बोलीं अंजुम आरा- ओछी राजनीति से बाज नहीं विपक्ष

पटना (जागता हिंदुस्तान) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बयान पर जदयू ने नाराजगी जाहिर की है। पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा ने कहा है कि राबड़ी देवी के बयान से यह स्पष्ट होता है कि उनके लिए विपक्ष का काम सिर्फ इतना भर है कि इस आपदा काल में भी वे ओछी राजनीति करने से बाज नहीं आएंगे।

उन्होंने कहा कि विपक्ष का मोर्चा लगातार झूठा, भ्रामक एवं नकरात्मक बयान देकर बिहार की जनता को जो कोरोना संक्रमण से लड़ रहे उनके हौसले एवं हिम्मत को कम करने का प्रयास करना है।

जदयू प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हर तबके के लिए सीमित संसाधन में भी काम किया है। इस आपदा से निपटने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रत्येक बिंदुओं पर चाहे वह कोरोना से बचाव संबंधी उपाय हो या जागरूकता कार्यक्रम या आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता या राहत पहुंचाने के लिए चलाई जा रहे योजनाओं की निगरानी वह स्वयं कर रहे हैं। यही कारण है कि बिहार मे कोरोना संक्रमण की रिकवरी औसत दर राष्ट्रीय रिकवरी औसत दर से ज्यादा है। न्यायिक कोरोना में रहने वाला विपक्ष का राजनीतिक कोरोना फैलाने का प्रयास विफल है, क्योंकि बिहार की जनता इनके चाल चरित्र चेहरे को खूब अच्छी तरह से पहचानती है।

बता दें कि राबड़ी देवी ने ट्वीट कर कहा है कि, “नीतीश जी 100 दिन बाद एक दिन के लिए आवास से बाहर निकले थे। अब फिर बहुत दिनों से ग़ायब है?महामारी के इस दौर में प्रदेश के मुखिया का इस तरह ग़ायब रहना, ज़मीनी हक़ीकत से रूबरु नहीं होना अपनी ज़िम्मेदारियों से भागना हुआ। जब स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी मोर्चे पर है तो CM क्यों नहीं??”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *