तेजस्वी यादव पर जदयू का पलटवार, कहा- मरे हुए राजद को नीतीश कुमार ने किया जिंदा
पटना (जागता हिंदुस्तान) पिछले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के पैरों में गिरकर समर्थन मांगने के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान पर जदयू ने पलटवार किया है। जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल मैं राजस्व की और लालू प्रसाद के एक इंटरव्यू का वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, “कहाँ छुपे हुए है घोटाला बॉय तेजस्वी यादव! आप तो कुछ और बोल रहे थे कि नीतीश कुमार जी आए थे और न जाने क्या-क्या संस्कारहीन जैसे शब्द भी बोल रहे थे। यहाँ तो आपके पिता जी लालू प्रसाद जी ने आपकी पोल खोल दी। सच्चाई ये है कि मरी हुई राजद को नीतीश कुमार ने ज़िंदा किया।”
निखिल मंडल ने आगे लिखा कि, “इतनी कम उम्र के हो कर झूठ की मीनार पर राजनीति करते हो। अब बताओ कौन पैर पर गिरा था?” निखिल मंडल ने कहा कि “अब यह मत कह देना कि मेरे पापा लालू प्रसाद बड़का झूठा हैं।”
बता दें कि बीते 11 जून को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के जन्मदिन के अवसर पर रांची में उनसे मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया था। तेजस्वी ने कहा था कि लालू प्रसाद भ्रष्टाचारी थे, तो 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार लालू प्रसाद के पैर में गिरकर समर्थन मांगने क्यों आए थे।