Politics

तेजस्वी यादव पर जदयू का पलटवार, बोले निखिल मंडल- लॉकडाउन का मतलब नहीं बुझाता है क्या

पटना (जागता हिंदुस्तान) कोरोना महामारी को लेकर जारी लोकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे बिहारी मजदूरों की समस्याओं को लेकर नीतीश सरकार पर हमलावर नेता प्रतिपक्ष देश यादव पर जदयू ने पलटवार किया है। यदि प्रदेश प्रवक्ता निखिल मंडल ने प्रवासी मजदूरों की समस्या को लेकर तेजस्वी यादव के ट्वीट का जवाब देते हुए बड़ा हमला किया है।

निखिल मंडल ने कहा कि नाम तेजस्वी रखने से कोई तेज नही हो जाता। जानकारी के लिए बता दूँ कि बिहार राज्य में 2 लाख 77 हजार श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराया गया है, जिनमें 1 लाख 25 हजार श्रमिक ऐसे हैं, जो लॉकडाउन की वजह से दूसरे प्रदेशों से लौटे हैं। काम मांगो अभियान के तहत पंचायत रोजगार सेवक आवेदन ले रहे है।

जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे दूसरे राज्य में फंसे बिहारी मजदूरों को राज्य सरकार द्वारा भेजी जा रही सहायता राशि की लंबी चौड़ी लिस्ट लिस्ट भी बताई। निखिल मंडल ने कहा कि बाबू तेजस्वी,लॉक डाउन का मतलब नही बुझाता है क्या? बिहार के लोग, जो अन्य राज्यों में लॉकडाउन के कारण फंसे हुए हैं, उनकी सहायता के लिए राज्य सरकार तत्पर है। अभी तक बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री राहत कोष से राज्यवार इतने लोगों के बैंक खातों में 1000-1000 रुपये भेजी है जो निम्नलिखित है। निखिल मंडल ने अपने ट्वीट के साथ बिहार सरकार द्वारा अन्य राज्यों में फतेह बिहारी मजदूरों के बैंक खातों में भेजी गई राशि के राज्यवार आंकड़ों की पूरी लिस्ट भी शेयर की है।

बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लॉक लोन के कारण दूसरे राज्यों में आप्रवासी बिहारी मजदूरों की समस्याओं को लेकर राज्य सरकार पर लगातार हमला है। नेता प्रतिपक्ष ट्विटर के माध्यम से लगातार सरकार पर प्रवासी मजदूरों की अनदेखी का आरोप लगा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *