Politics

मंत्री नीरज कुमार का राजद पर बड़ा हमला, कहा- सांगठनिक फर्जीवाड़े की नई परंपरा को दिया जन्म

पटना (जागता हिंदुस्तान) बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने विधानमंडल परिसर में बजट सत्र के दौरान मीडियाकर्मियों से मुखातिब होते हुए पूर्व राज्यसभा सांसद व वर्तमान में जदयू की सदस्या पटना विश्वविद्यालय की प्राध्यापिका कुमकुम राय को राजद राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सचिव घोषित किए जाने को विस्मयकारी बताया।

उन्होंने कहा कि लालू राबड़ी शासनकाल 5243 लोगों का फिरौती के लिए अपहरण के लिए कुख्यात तो था ही अब बदलते दौर में उनके वारिस दागी तेजस्वी यादव अपनी बेरोजगारी यात्रा में अतिपिछड़ा के नाम पर आर्थिक जालसाजी की। अब सांगठनिक जालसाजी में भी माहिरता हासिल कर 19 अगस्त 2019 को राजद को तिरस्कृत कर जदयू में शामिल हुई पटना विश्वविद्यालय की प्राध्यापिका व पूर्व सांसद प्रोफेसर कुमकुम राय को फर्जी तरीके से राजद की कागजी नवगठित राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सचिव घोषित कर दिया।

मंत्री नीरज कुमार यहीं नहीं रुके, उन्होंने सीधे सीधे तेजस्वी यादव से सवाल पूछा कि बिहार की जनता को बताईए आखिर कैसे आपने जदयू सदस्य को राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सचिव बना दिया। राजद की तो संस्कृति रही है बिना खाता बही के चरवाहा विद्यालय मॉडल पर पारिवारिक पार्टी के संचालन की लेकिन पटना विश्वविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान की प्राध्यापिका नालंदा विश्वविद्यालय के मॉडल पर भरोसा जताती हैं चरवाहा विद्यालय पर नहीं।

नीरज कुमार ने कहा कि साथ ही साथ तेजस्वी यादव को यह स्पष्ट करना चाहिए कि अपने परिवार और अपराध से समाहित लोगों के परिजनों के राजनीतिक समायोजन और अब सांगठनिक अपहरण का द्योतक यह सूची सांगठनिक उगाही का भ्रमजाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *