जदयू विधायक ने मजदूरों को अपमानित कर पूरे देश के श्रमवीरों को अपमानित किया है- ललन
पटना (जागता हिंदुस्तान) प्रवासी मजदूरों के लिए बने कवाईटाईन सेंटर के निरिक्षण के दौरान जदयू विधायक रणधीर सोनी द्वारा वहां रह रहे मजदूरों के लिए अपशब्द का इस्तेमाल करने को लेकर बिहार कांग्रेस ने नाराजगी जताई है। जदयू विधायक के बयान को आपत्तिजनक करार देते हुए युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार ने राज्य सरकार पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा है कि सुशासन बाबू के सुशासन पर गहरा तमाचा मारते हुए जदयू विधायक ने मजदूरों को अपमानित कर पूरे देश के श्रमवीरों को अपमानित करने का काम किया है। एक ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी मजदूरों को बिहार सरकार द्वारा रोजगार देने की घोषणा कर रहे है। वहीं दूसरी ओर जदयू विधायक सुशासन के नशे में गरीबों की पैदाईश को चुनौती दे रहे है।
युवा कांग्रेस नेता ने कहा कि आज मेहनतकश मजदूरों के परिश्रम से गगनचुंबी ईमारतों की बुनियाद टिकी है एवं नीतीश बाबू की सरकार मेहनतकश मजदूरों के बेशकीमती मत पर टिकी है। नीतीश बाबू विधायक के माध्यम से रोजगार मांगने पर असम्मानजनक भाषा के जरिये अपशब्द परोस रहे हैं। आज भाजपा जदयू के सम्राज्य में पूरे देश से भूखे प्यासे पैदल चल कर मजदूर बिहार वापस कर आ रहे हैं। सरकार रोजगार उपलब्ध नहीं कराकर तोहफे में विधायक के माध्यम से असम्मानजनक अपशब्द परोस रही है।
रोजगार देने के सरकारी दावे को खोखला बताते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि नीतीश सरकार केवल झूठे आश्वासन एवं विज्ञापन के सहारे मेहनतकश मजदूरों को झूठे सपने दिखा रही है। प्रवासी मजदूरों के लिए जमीन पर रोजगार सृजन का किसी प्रकार की कार्यवाई नही दिख रही है। जिसके कारण पूरे बिहार में श्रमिकों के बीच नीतीश सरकार के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
इससे पहले शेखपुरा के जदयू विधायक के वायरल वीडियो को लेकर बिहार कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है, जिसमें सीएम नीतीश कुमार को अपने विधायक पर कार्रवाई करने की हिम्मत जुटाने की बात कही गई है।
दरअसल दो दिन पहले शेखपुरा में क्वॉरेंटाइन सेंटर के निरीक्षण के दौरान मजदूरों द्वारा रोजगार मांगे जाने पर स्थानीय जदयू विधायक रणधीर सोनी ने आपतिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए प्रवासी मजदूरों से कहा कि जिसने तुम्हें पैदा किया है, वही रोजगार देगा। जदयू विधायक का वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले को लेकर विपक्ष नीतीश सरकार पर हमलावर है।