RJD के स्थापना दिवस पर JDU का पोस्टर वार, बताया- राष्ट्रीय जालसाज़ दल
पटना (जागता हिंदुस्तान) राजद के 24वेें स्थापना दिवस (5 जुलाई) पर जदयू ने पोस्टर के जरिए एक बार फिर बड़ा हमला किया है। पटना के डाक बंगला चौराहा, इनकम टैक्स गोलंबर और हाई कोर्ट मोड़ समेत विभिन्न मुख्य स्थानों पर लगाए गए पोस्टर में जदयू ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के खिलाफ एक पोस्टर जारी किया है और राजद के स्थापना के 24 साल में तेजस्वी यादव के द्वारा कथित तौर पर अर्जित की गई 24 संपत्तियों के खुलासे का दावा किया है।
इस पोस्टर में दिलचस्प बात यह है कि तेजस्वी यादव का यहां नया नामकरण करके ‘फेलस्वी’ जादव किया गया। यही नहीं, इस पोस्टर में राष्ट्रीय जनता दल का भी नया नामकरण करते हुए उसे ‘राष्ट्रीय जालसाज दल’ बताया गया है। पोस्टर के एक हिस्से में लिखा गया है कि धन कुबेर फेलस्वी के 24 संपत्ति का उद्भेदन तो अभी झांकी है, फिल्म अभी बाकी है।
जदयू के इस पोस्टर में दिखाया गया है कि किस तरीके से कथित तौर पर तेजस्वी यादव ने पटना के दानापुर, पटना, दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, गोपालगंज के फुलवरिया आदि जगहों पर कितनी जमीन अवैध तरीके से अर्जित की है। कुल मिलाकर इस पोस्टर में तेजस्वी की कथित 24 संपत्ति के खुलासे का दावा किया गया है।
बता दें कि इससे पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के 72 वें जन्म दिवस के अवसर पर भी पटना के सभी मुख्य चौक चौराहों पर इसी तरह का पोस्टर लगाते हुए लालू परिवार की 72 संपत्ति के खुलासे का दावा किया गया था।